Saturday , May 25 2024
Breaking News

MP: जनसुनवाई के दौरान किसान और कुंभकार ने कलेक्टर के सामने खा लिया जहर!

During public hearing  in former and pot maker is drink posion: dig desk/BHN//धार/ धार जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में मंगलवार को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत तिवड़ी के एक किसान व कुंभकार ने जमीन के रास्ते के विवाद को लेकर न्याय नहीं मिलने पर कलेक्टर के सामने ही जहरीला पदार्थ गटक लिया। तत्काल ही उसे एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां उसका इलाज जारी है। जहरीला पदार्थ गटकने वाले 48 वर्षीय छोटेलाल शर्मा कि स्वजनों ने बताया कि ग्राम तिवड़ी के सरपंच के पति श्याम निनामा द्वारा छोटेलाल शर्मा को परेशान किया जा रहा था। जमीन के रास्ते को लेकर विवाद किया जा रहा था। इसको लेकर तीन चार बार जनसुनवाई में पहले भी आवेदन किए जा चुके थे। लेकिन कोई हल नहीं निकला। ऐसे में आज मंगलवार को भी वे जनसुनवाई में पहुंचे थे। और उन्होंने कलेक्टर के सामने ही जहर गटक लिया।

उनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए हैं। उन्होंने कहा कि महिला सरपंच के पति श्याम निनामा ने पहले भी रास्ते को लेकर परेशान किया था। उनके निवास की जमीन के रास्ते पर रेत डाल दी गई। उसके बाद अचानक से श्याम निनामा ने अपनी पत्नी यानि वर्तमान सरपंच शारदा बाई के नाम पर 2018 का जमीन का पट्टा दिखा दिया। इस तरह से बार-बार वह जमीन आदि को लेकर परेशान कर रहा था। इसी से परेशान होकर उन्होंने जनसुनवाई में यह कदम उठा लिया। उनका उपचार जारी है। बता दें कि ग्राम तिवड़ी धार के समीपस्थ क्षेत्र का एक छोटा सा ग्राम है। जनसुनवाई में इस तरह की स्थिति बनने से अफरा-तफरी हो गई, लोग आश्चर्य में पड़ गए।

 

About rishi pandit

Check Also

आओ जाने पीड़ित प्रतिकर योजना 2022 के बारे में

अनूपपुर क्या है योजना–:हिट एंड रन के केश , जिनमे आरोपी एवं वाहन अज्ञात होता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *