Monday , May 13 2024
Breaking News

Satna: रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन के लिये 19 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध, 5 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त

5 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य होने से निरस्त, भाजपा नेत्री  रानी देवी बागरी का नामांकन भी निरस्त 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रैगांव विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे से रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे द्वारा नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा प्रारंभ की गई। इस मौके पर प्रेक्षक रंजीत कुमार, एआरओ अजयराज सिंह, हिमांशु भलावी उपस्थित थे।

विधानसभा क्षेत्र रैगांव का उप निर्वाचन लड़ने के लिये 24 उम्मीदवारों की तरफ से 28 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा की गई संवीक्षा में 5 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य होने से निरस्त किये गये हैं तथा शेष 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य होने से स्वीकृत किये गये हैं।

जिन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य होने से निरस्त किये गये हैं। उनमें रानी देवी बागरी (भाजपा), शिवनारायण दाहिया (निर्दलीय), रामनिवास (निर्दलीय), सुरेन्द्र कुमार (निर्दलीय) और चौरसिया चौधरी (निर्दलीय) शामिल हैं।
इसी प्रकार 19 उम्मीदवारो नाम निर्देशन पत्र वैध और विधिमान्य पाये जाने पर स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें उपेन्द्र कुमार (शिवसेना), कल्पना वर्मा (इंडियन नेशनल कांग्रेस), राकेश कुमार (निर्दलीय), राजेन्द्र कुमार (निर्दलीय), बच्चा (निर्दलीय), दद्दू प्रसाद अहिरवार (निर्दलीय), राजेन्द्र डोहर (निर्दलीय), पुष्पराज बागरी (निर्दलीय), बालगोविन्द चौधरी (निर्दलीय), रामगरीब (निर्दलीय), राजेश कुमार (निर्दलीय), धीरेन्द्र सिंह (समाजवादी), रामनरेश (निर्दलीय), पुष्पेन्द्र बागरी (राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी), राजा भइया (सैनिक समाज पार्टी), वंदना बागरी (निर्दलीय), प्रतिमा बागरी (भारतीय जनता पार्टी), कल्पना वर्मा (निर्दलीय), नंद किशोर (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ‘डेमोक्रेटिक’) के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके प्रस्ताव या निर्वाचन अभिकर्ता जिसे अभ्यर्थी द्वारा लिखित में प्राधिकृत किया हो, वह रिटर्निंग ऑफीसर से उसके कार्यालय में 13 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक दे सकेंगे।

चुनाव प्रचार सायं 7 बजे से प्रातः 10 बजे के मध्य नहीं कर सकेंगे

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र ने खंडवा, देवास, बुरहानपुर, खरगौन, निवाड़ी, अलीराजपुर एवं सतना के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि लोकसभा एवं विधानसभा उप निर्वाचन 2021 के लिये स्टार प्रचारकों द्वारा प्रचार-प्रसार सायं 7 बजे से प्रातः 10 बजे के मध्य नहीं किया जा सकेगा। संबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। आयोग द्वारा चुनाव प्रचार के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि कोविड-19 अवधि के दौरान पश्चिम बंगाल में आम चुनाव, 2021 के संचालन से संबंधित आयोग के सभी निर्देश इन उपचुनावों के लिए यथावश्यक परिवर्तन भी लागू होंगे।

रैगांव विधानसभा उप निर्वाचनः मतदान दलो का प्रथम प्रशिक्षण 12 अक्टूबर को

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 रैगांव के उप चुनाव में मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रथम चक्र का प्रशिक्षण 12 अक्टूबर को दो पालियों में दिया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जारी आदेशानुसार शासकीय कन्या धवारी स्कूल और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में यह प्रशिक्षण प्रथम पाली में प्रातः 9ः30 से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5ः30 बजे तक विभिन्न कक्षो में होगा। प्रशिक्षण स्थल के लिए अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर और तहसीलदार रघुराजनगर को जिम्मेदारी देकर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। दोनों ही प्रशिक्षण स्थलों पर 8-8 कक्ष में ट्रेनिंग दी जाएगी। जबकि हैंड-ऑन ट्रेनिंग कक्ष, प्रशिक्षण संबंधी समस्याओं के निराकरण, ईवीएम संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए तीन पृथक कक्ष बनाए गए हैं। सभी कक्षों के लिए मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने और ईवीएम का प्रशिक्षण देने एक-एक मास्टर ट्रेनर और ईवीएम मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में क्रीड़ा अधिकारी डॉ केके सिंह और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में एनसीसी ऑफिसर डॉ वीरेश पांडेय संबंधित प्राचार्य से समन्वय बनाकर कक्षों में बैठक एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराएंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने जगतदेव तालाब की साफ-सफाई में किया श्रमदान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर स्थित जगतदेव तालाब में एकत्र मलबे और जलकुंभी की साफ-सफाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *