इंदौर/ मध्‍य प्रदेश में कोरोना काल के कारण इस बार विजयादशमी यानि दशहरा पर्व पर लोगों का उत्‍साह कम ही रहा। संक्रमण काल में दिशानिर्देशों और कोरोना के डर से लोगों ने औपचारिकता ही निभाई। शहरी और ग्रामीण अंचलों में भी रावण के पुतलों का दहन कार्यक्रम औपचारिक बनकर रह गया। इंदौर के तिलक नगर स्कूल मैदान पर रावण दहन में कम लाेग ही पहुंचे। इस साल कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केवल 11 फीट के रावण का दहन किया गया । शाम सात बजे रावण के पुतले का दहन किया गया। आतिशबाजी के बीच आरती की गई।

उल्‍लेखनीय है कि पूर्वी क्षेत्र में सबसे बड़ा रावण तिलकनगर में जलाया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी शामिल होते हैं। इस साल कोरोना के कारण 10प्रतिशत प्रतिशत जनता भी नहीं पहुंची । तिलक नगर स्कूल मैदान का ज्यादातर हिस्सा खाली पड़ा हुआ था।

इंदौर के दशहरा मैदान पर होलकर राजवंश का शमी पूजन कार्यक्रम हुआ। पूजन के बाद रावण दहन हुआ।

नीमच में दशहरा मैदान पर हुआ रावण के पुतले का दहन हुआ। समाजसेवी,कलेक्टर व अन्य लोग मौजूद थे।आम जनता बेहद सीमित संख्या में पहुंची।