Police constable recruitment exam now next year: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्यप्रदेश में प्रोफशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(पीईबी) ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के साथ-साथ कृषि विस्तार अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित करीब 13 परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा अब आठ जनवरी 2022 को शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए 12 लाख 16 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बता दें कि पहले यह परीक्षा छह मार्च 2021 को आयोजित की जानी थी, लेकिन तैयारी ना हो पाने के कारण पीईबी ने इसे 12 अप्रैल 2021 को कराने की तारीख तय की थी, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
वहीं प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च 2022 से शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थी दो साल से इंतजार कर रहे हैं। कृषि विस्तार अधिकारी की पुन: परीक्षा 11 व 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा पीईबी ने प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) के लिए आवेदन करने की तिथि और परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इस परीक्षा के लिए विद्यार्थी 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक है। आवेदन करने के लिए अनारक्षित अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग और नि:शक्तजन अभ्यर्थियों को 250 रुपये भरने होंगे। यह परीक्षा पांच से सात दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं प्री-वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट (पीवी एंड एफटी) के लिए 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 27 व 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। साथ ही पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (डीएएचइटी) के लिए 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।