छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बड़ामलहरा और लवकुशनगर थाने की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के कुल सात सदस्यों को पकड़कर उनके पास से चुराई गई छह बाइक बरामद कर ली हैं। इसमें बड़ामलहरा पुलिस ने छह युवकों के पास से पांच बाइक और लवकुशनगर पुलिस ने एक युवक के पास से एक बाइक बारमद की है।
बड़ामलहरा थाना प्रभारी जगतपाल सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छह युवकों को पकड़कर उनसे चुराई गई 5 बाइक बरामद करने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराजगंज मार्ग पर स्थित यादव ढाबा के पास सुनसान सड़क पर तीन लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। मौके पर जाकर उमेश पुत्र हरिराम लोधी 19 वर्ष, भरत पुत्र नारायणदास लोधी 19 वर्ष दोनों निवासी बरेठी और नरेन्द्र पुत्र राममिलन लोधी 22 वर्ष निवासी ग्राम बमनी को पकड़कर उनके पास से दो बाइकें बरामद कर ली गईं। इसी तरह गरखुवां रोड मुक्तिधाम के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे प्रमोद पुत्र बाबूलाल व्यास 25 वर्ष और सूरज पुत्र धनीराम लोधी 20 वर्ष दोनों निवासी बरेठी को पकड़ा गया। उनके पास से भी चोरी की दो बाइक बरामद कर ली गईं।
इसी तरह सूरज लोधी निवासी बरेठी को पकड़कर उसके पास से चुराई गई एक बाईक जब्त कर ली गई है। इस तरह से इन पांचों आरोपियों से पांच बाइक व लूटा गया करीब दो लाख रुपये का सामना भी जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में एसआई अमित मिश्रा, एसआई रुपनारायण पटैरिया, एसआई स्वर्णप्रभा दुबे, एएसआई उमाप्रसाद लिटौरिया, प्रधान आरक्षक उमेश पाठक, आरक्षक गजराज सिंह, राजकुमार, सत्येन्द्र घोष, आर. चालक सत्येन्द्र कुमार, शिवशक्ति, अखंड प्रताप सिंह एवं सैनिक मुन्नाीलाल की भूमिका खास रही है।