Monday , April 29 2024
Breaking News

Panna: ड्रोन से होने लगी टाइगर की निगरानी, बनाया ड्रोन स्क्वाड, वन्य जीव संरक्षण की दिशा में अत्याधुनिक तकनीकी

पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/   जिले की सीमा से सटे पन्ना टाइगर रिजर्व में विचरण करने वाले आधा सैकड़ा से अधिक टाइगर और जंगल की व्यवस्थाओं की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाने लगी है। इसके लिए ड्रोन स्क्वाड की मदद से वन्य जीव संरक्षण की दिशा में अत्याधुनिक तकनीकी के इस्तेमाल की यह अनूठी पहल मानी जा रही है।

ड्रोन स्क्वाड से वन्य जीवों की खोज उनके बचाव, जंगल की आग का स्त्रोत पता लगाने और उसके प्रभाव की तत्काल जानकारी जुटाने, संभावित मानव-पशु संघर्ष के खतरे को टालने और वन्य जीव संरक्षण संबंधी कानूनों का पालन कराने में मदद मिलने लगी है। भविष्य में वन्यजीव प्रबंधन, ईकोटूरिज्म के क्षेत्र में भी ड्रोन के उपयोग की योजना बनाई जायेगी।

जैव-विविधता के दस्तावेीकरण में भी इससे मदद मिलेगी। पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में वन्यजीवों के संरक्षण, निगरानी और प्रबंधन के लिए जो ड्रोन स्क्वाड बनाया है उसमें डीजेआई फैंटम ड्रोन मांडल का एक ड्रोन बैटरी से संचालित किया जाता है। इसके साथ एक वाहन पर एक सहायक व एक ड्रोन ऑपरेटर तैनात रहता है। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इस ड्रोन स्क्वाड के जो नतीजे सामने आए हैं वे सुखद है। ड्रोन स्क्वाड कम समय में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और निगरानी में फील्ड स्टाफ की सहायता करने में सक्षम है। ड्रोन संचालन की खूबी है कि यह बड़ी मात्रा में ऐसा डेटा संग्रह करने में मददगार है जिसे संग्रहित, संशाधित और विश्लेषण करने की आवश्यकता होती है। सही मायने में वन्य जीव संरक्षण में अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके प्रशिक्षित जनशक्ति तैयार करने की दिशा में यह एक नई पहल साबित होगी।

 

About rishi pandit

Check Also

Panna: बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार को हाइवे पर ऑटो ने मारी टक्कर, पांच घायल

पन्ना/दमोह, भास्कर हिंदी न्यूज़/ दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर फलको नाला के समीप बागेश्वर धाम जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *