iphone 13-pro vs iphone 13 pro max check best iphone 13 model: digi desk/BHN/नई दिल्ली/Apple iPhone 13 स्मार्टफोन सीरीज को भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च कर दिया गया है। Apple iPhone 13 लाइनअप के टॉप मॉडल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन है। दोनों स्मार्टफोन मॉडल करीब 10,000 रुपये का अंतर है। iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के ज्यादातर फीचर्स समान है। ऐसे में क्या Pro Max मॉडल के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करना समझदारी होगी। आइए जानते हैं कि आखिर iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन में ऐसा क्या है, जिसके चलते ग्राहकों को iPhone 12 Pro Max को खरीदना चाहिए।
iPhone 13 Pro costs
- 128GB – 1,19,900 रुपये
- 256GB – 1,29,900 रुपये
- 512GB – 1,49,900 रुपये
- 1TB – 1,69,900 रुपये
iPhone 13 Pro Max
- 128GB – 1,29,900 रुपये
- 256GB – 1,39,900 रुपये
- 512GB – 1,59,900 रुपये
- 1TB – 1,79,900 रुपये
iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरु हो रही है। जबकि शिपिंग 24 सितंबर से होगी। दोनों स्मार्टफोन Sierra Blue, Silver, Gold और Graphite कलर ऑप्शन में आएंगे।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में अंतर
- iphone 13 Pro और iPhone 13 Pro max स्मार्टफोन का मुख्य अंतर डिस्प्ले हैं। iPhone 13 Pro स्मार्टफोन 6.1 इंच डिस्प्ले साइज में आता है। जबकि iPhone 13 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में सुपर रेटीना XDR डिस्पले के साथ ProMotion का सपोर्ट दिया गया है। जिससे यूजर्स रिफ्रेस्ड रेट को अपने हिसाब से 10Hz और 120Hz के बीच सेट किया जा सकेगा। फोन एडॉप्टिव रिफ्रेस्ड रेट के साथ आएगा। मतलब फोन ऑटोमेटिकली रिफ्रेस्ड रेट को डिडेक्ट किया जा सकेगा। हालांकि Apple की तरफ से कस्टमाइज रिफ्रेस्ड मैनुअली ऑप्शन नहीं दिया गया है। iPhone 13 Pro मॉडल को LTPO OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। 13 Pro में 2532×1170 पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया गया है। जबकि iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन 2778×1284 पिक्सल के साथ आएगा।
- अगर प्रोसेसर की बात करें, तो iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में कोई अंतर नही है। दोनों स्मार्टफोन को Apple A15 Bionic चिपसेट के साथ पेश किया गया है।
- iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में एक समान कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP वाइड एंगल, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 12MP टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। फोन 3X ऑप्टिकल जूम, 6x ऑप्टिटकल जूम के साथ आएगा। Apple की तरफ से सेंसर शिफ्ट स्टैबिलाइजेशन का इस्तेमाल किया गया है। फोन में एक Smart HDR 4 फीचर दिया गया है।
- iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी गई है। iPhone 13 Pro Max में 28 घंटे वीडियो प्लेबैक और 95 घंटे ऑडियो प्लेबैक के साथ आएगा। जबकि iPhone 13 Pro में 22 घंटों का वीडियो प्लेबैक और 75 घंटों का वीडियो प्लेबैक मिलता है। दोनों मॉडल को MagSafe और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। साथ ही फोन को 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।