Saturday , May 4 2024
Breaking News

Beauty Tips: चेहरे की त्वचा साफ़ करने के लिए कच्चे दूध से बनाएं ये 2 बेहतरीन फेसपैक, दमकने लगेगी स्किन 

Beauti Tips: digi desk/BHN/ कच्‍चा दूध स्‍क‍िन के ल‍िए कैसे फायदेमंद होता है? कच्‍चे दूध से स्‍क‍िन साफ होती है, त्वचा में न‍िखार आता है, त्‍वचा को नमी देने के ल‍िए कच्‍चा दूध फायदेमंद है। अगर आपकी स्‍क‍िन में मुंहासे हैं तो आप कच्‍चे दूध का फेसपैक एप्‍लाई कर सकते हैं। स्‍क‍िन में अगर दाग-धब्‍बे हैं तो भी आप कच्‍चे दूध का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अगर कच्‍चे दूध में आप बादाम म‍िला दें तो न‍िखार और भी बढ़ जाएगा या दूसरे व‍िकल्‍प में आप कच्‍चे दूध के साथ व‍िटामि‍न ई ऑयल म‍िला सकते हैं। इन दोनों ही तरह से आप फेसपैक तैयार कर सकते हैं ज‍िससे स्‍क‍िन को गहराई से पोषण म‍िलेगा और त्‍वचा साफ होगी।

1. (Raw milk + Almond)

 सामग्री: फेसपैक बनाने के ल‍िए आपको कच्‍चे दूध, बादाम की जरूरत होगी।

फेसपैक बनाने का तरीका:

  • सबसे पहले ताजा कच्‍चा दूध बाउल में न‍िकाल लें।
  • आप अपने इस्‍तेमाल के मुताब‍िक दूध की मात्रा लें।
  • चेहरे और गर्दन के ल‍िए 4 से 5 चम्‍मच दूध बहुत होता है।
  • फ‍िर म‍िक्‍सी में 4 से 5 बादाम डालें और पाउडर बना लें।
  • जब पाउडर बन जाए तो उसमें दूध डालकर फ‍िर से म‍िक्‍सी चलाएं।
  • म‍िश्रण को अच्‍छी तरह से म‍िलाएं और चेहरे पर एप्‍लाई करें।

कच्‍चा दूध और बादाम के फेसपैक से जुड़े फायदे

  • बादाम और कच्‍चे दूध से बने इस फेसपैक से आपके चेहरे में मौजूद दाग-धब्‍बे की समस्‍या दूर होगी।
  • ज‍िन लोगों के चेहरे पर झुर्र‍ियों की समस्‍या है उन्‍हें कच्‍चे दूध और बादाम का फेसपैक लगाना चाह‍िए।
  • अगर आपकी त्‍वचा में टैन‍िंग की समस्‍या है तो भी आपको कच्‍चे दूध और बादाम से बना फेसपैक फायेदा करेगा।

2. कच्‍चा दूध+व‍िटाम‍िन ई से फेसपैक कैसे बनाएं

सामग्री: फेसपैक बनाने के ल‍िए आपको कच्‍चे दूध, व‍िटाम‍िन ई की टैबलेट की जरूरत होगी।

फेसपैक बनाने का तरीका:

  • व‍िटाम‍िन ई की दो कैप्‍सूल काटकर उसका तेल एक बाउल में न‍िकाल लें।
  • अब ताजा कच्‍चा दूध लें और उसे व‍िटाम‍िन ई के तेल में म‍िला दें।
  • म‍िश्रण को अच्‍छी तरह म‍िलाएं और चेहरे पर लगा लें।
  • इस पैक को बहुत देर रखकर न लगाएं बल्‍क‍ि बनाने के बाद तुरंत चेहरे पर एप्‍लाई करें।

 व‍िटाम‍िन ई के फेसपैक से जुड़े फायदे

  • कच्‍चे दूध और व‍िटाम‍िन ई ये बने फेसपैक को लगाने से स्‍क‍िन को नैचुरल मॉइश्‍चर म‍िलेगा।
  • व‍िटाम‍िन ई बेहतरीन क्‍लींजर के तौर पर इस्‍तेमाल क‍िया जाता है, इससे त्‍वचा में मौजूद गंदगी साफ होती है और त्‍वचा में न‍िखार आता है।
  • व‍िटाम‍िन ई ऑयल और कच्‍चे दूध से बने फेसपैक को लगाने से त्‍वचा टाइट होती है।

कच्‍चे दूध का फेसपैक कैसे एप्‍लाई करें

  • ऊपर बताए गए दोनों ही फेसपैक को एप्‍लाई करने का तरीका एक है।
  • सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्‍ड फेसवॉश की मदद से क्‍लीन कर लें।
  • चेहरा जब सूख जाए तो फेसपैक एप्‍लाई करें।
  • फेसपैक को एप्‍लाई करने के ल‍िए आप कॉटन बॉल की मदद ले सकते हैं।
  • अब फेसपैक को स्‍क‍िन पर 20 से 30 म‍िनट लगा रहने दें।
  • जब फेसपैक सूख जाएगा तो आपको त्‍वचा में ख‍िंचाव महसूस होगा।
  • इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें और सूखने के बाद मॉइश्‍चराइजर एप्‍लाई करें।

अगर आपको कच्‍चे दूध से एलर्जी है तो आप ये फेसपैक न लगाएं और अपने डॉक्‍टर या स्‍कि‍न रोग व‍िशेषज्ञ से सलाह लें। 

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *