Sunday , May 4 2025
Breaking News

PM Modi की लोकप्रियता बढ़ी, सर्वे में विश्‍व के दिग्‍गज नेताओं से निकले आगे, रैकिंग में टॉप पर 

PM Modi popularity increased surpassed worlds: digi desk/BHN/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी भी कायम है। विश्‍व स्‍तर पर आज भी उनकी गिनती दमदार राष्‍ट्राध्‍यक्ष के रूप में की जाती है। इस क्रम में ताजा खबर यह है कि मोदी ने अनुमोदन रेटिंग में तमाम विश्‍व के नेताओं को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्‍थान हासिल किया है।

मोदी ने जिन नेताओं को पीछे छोड़ा है, उनमें अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेल के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधामंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई दिग्‍गज नेता शामिल हैं। सभी वयस्कों के बीच’ किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, पीएम मोदी को 70 फीसद की एक स्‍टेलर अनुमोदन रेटिंग मिली, जबकि मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 64 फीसद के साथ दूसरी और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने 63 फीसद तीसरा स्‍थान हासिल किया है।

 

About rishi pandit

Check Also

जलता-सिसकता बंगाल…!

R.B विगत लगभग 5,7 साल से बंगाल में मुस्लिमों के अलावा बाकि जाती धर्म के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *