Monday , May 6 2024
Breaking News

Uttarakhand: बारिश ने मचाया कोहराम, देहरादून में टूटा पुल, कई गाड़ियों को नुकसान

Heavy Rainfall in uttarakhand bridge at jakan river: digi desk/BHN/ उत्तराखंड ने भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है। जिस कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वर्षा से कई क्षेत्रों को भारी क्षति पहुंची है। देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा गिर गया। राज्य आपदा मोचल बल की रेस्क्यू और डीप डाइविंग टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार बचाव और राहत अभियान जारी है। जिला अधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा है कि मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह ये पुल धंस गया। इस हादसे में कुछ वाहन फंस गये हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वहीं देहरादून में लगातार बरसात के कारण मालदेवता-सहस्त्रधारा लिंक रोड के कुछ हिस्से भी धंस कर नदी में समा गए हैं। टिहरी-गढ़वाल जिले के अधिकारियों ने कहा कि तपोवन से मलेथा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को बंद कर दिया है। वहीं राज्य पुलिस ने कहा कि बीते 3-4 दिनों में बरसात के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। ऐसे में ऋषिकेश-देवप्रयाग, ऋषिकेश-टिहरी और देहरादून-मसूरी मार्ग को बंद कर दिया है। लोगों को इन क्षेत्रों में यात्रा नहीं करने को कहा गया है। बारिश के बीच एसडीआरएफ की टीमें देहरादून में बचाव अभियान चला रही है।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान में बीजेपी की 25 लोकसभा सीटों में से 7 कम होंगी, अमित शाह कर रहे दावा

दौसा. राजस्थान में हैट्रिक का दाव करने वाले बीजेपी नेताओं की अमित शाह ने बोलती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *