Saturday , May 11 2024
Breaking News

Chhatarpur: शो-पीस बने ट्रैफिक सिग्नल, तीन में से केवल एक जगह चालू

छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ करीब छह साल पहले शहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए लगवाए गए ट्रैफिक सिग्नल शो-पीस बने हैं। केवल एक स्थान पर ये सिग्नल चालू हैं, तीन स्थानों पर बंद पड़े सिग्नल सिस्टम को चालू कराने पर जिम्मेदारों का जरा भी ध्यान नहीं है। करीब छह साल पहले वर्ष 2015 में तत्कालीन एसपी ललित शाक्यवार के निर्देशन में तत्कालीन ट्रैफिक प्रभारी कुंवरपाल सिंह परिहार ने शहर से निकले नेशनल हाइवे पर चार स्थानों पर 45 लाख रूपये की लागत से ट्राफिक सिग्नल लगवाए थे। तब चारों स्थानों पर बाकायदा इनका सफल ट्रायल करके समारोहपूर्वक शुभारंभ कराया गया था। सफल ट्रायल होने से लोगों को उम्मीद बंध गई थी कि अब इन चारों महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए सिग्नलों से ट्रैफिक काफी हद तक कंट्रोल हो जाएगा, पर ऐसा हो नहीं सका। तब से अब तक केवल आकाशवाणी तिराहे पर लगा सिग्नल ही काम कर रहा है। अन्य तीन स्थानों में फुब्बारा चौक, छत्रसाल चौराहा व पन्ना नाका क्षेत्र में लगे सिग्नल ट्रायल के बाद से ही बंद पड़े हैं, जो किसी शो-पीस से कम नहीं हैं।

पन्ना नाका क्षेत्र में लगे ट्राफिक सिग्नल क्षतिग्रस्त

पन्ना नाका क्षेत्र में लगे ट्राफिक सिग्नल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फुब्बारा चौक पर लगे ये सिग्नल आसानी से नजर ही नहीं आ रहे हैं और सबसे व्यस्ततम छत्रसाल चौराहे पर लगे इन सिग्नल को देखकर लोगों को उम्मीद है कि आज नहीं तो कल ये सिग्नल जरूर चालू होकर यहां के अनियंत्रित ट्राफिक को कंट्रोल करना जरूर शुरू कर देंगे। जब भी तीनों स्थानों पर बंद पड़े सिग्नल शुरू कराने की बात की जाती है तो इसके पीछे तीनों स्थानों पर पसरा अतिक्रमण सबसे बड़ी वजह बताई जाती है। नगर पालिका ने इन जगहों से अतिक्रमण हटाने की दिशा में आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, न पुलिस कुछ कर पाई है। यही कारण है कि लाखों रूपये खर्च करके लगाए गए ये सिग्नल किसी काम नहीं आ सके हैं।

शहर में बेकाबू ट्रैफिक

छतरपुर शहर में हाइवे व अन्य सड़कों पर ट्राफिक अनियंत्रित व बेकाबू हो गया है। न पुलिस इस ओर ध्यान दे सकी है, न ट्रैफिक में सुधार की दिशा में कोई भी अभियान कारगर हो सके हैं। छतरपुर में टैक्सी व बसों ने सारी व्यवस्था बिगाड़ कर रख दी है। फुव्वारा चौक, छत्रसाल चौराहा व पन्नाा नाका क्षेत्र में जहां ये ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं वहीं पर बसों व टैक्सियों को खड़ा करके सवारियां को भरा-उतारा जाता है। अब तो शहर में हालात ऐसे हैं कि छत्रसाल चौराहा, पन्नाा नाका और जवाहर मार्ग पर दिन में हर पंद्रह मिनट में जाम लगना आम हो गया है। लोगों का कहना है कि शहर में बिगड़े यातायात का गंभीर खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है।

About rishi pandit

Check Also

यातायात के नियम करे पालन, दूर रहें यमराज

शहडोल   आज दिनांक 10.05.24 को डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *