Friday , May 10 2024
Breaking News

Vaccination Maha Abhiyan-2: मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण, सीएम ने की अधिकारियों से बात

गांवों में डोंडी पिटवाई जाए और शहरों में माइक से अनाउंसमेंट करें-सीएम 

MP Vaccination Maha Abhiyan-2: digi desk/BHN/ भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण के लिए मंगलवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर ग्राम पंचायत, सांसद, विधायक संपर्क करें। गांवों में डोंडी पिटवाई जाए और शहरों में माइक से अनाउंसमेंट करें। जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करें।

सीएम ने कहा कि कोरोना का टीका जीने का सलीका है। टीकाकरण और अनुकूल व्यवहार ऐसे दो अस्त्र हैं, जिनके माध्यम से हम तीसरी लहर के असर को नगण्य कर सकते हैं। यह दूसरा अभियान इसीलिए है कि लोग टीकाकरण करवाना भूल न जाएं, जागरूक रहें। 9वीं तक हमारे स्कूल खुल गए हैं और बाद में भी भगवान की कृपा रहे और तीसरी लहर न आए तो हम बाकी स्कूल खोलने की दिशा में भी कदम बढ़ाएंगे। इसलिए स्कूल स्टाफ, 18 साल और उससे अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं और जिन्हें अभी तक टीका नहीं लगा है, उनका भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित करना है।

 

About rishi pandit

Check Also

MP: डंडे पत्थर मारकर दो की हत्या, तीसरे को मरा समझकर छोड़ा, वह पहुंचा पुलिस के पास

Madhya pradesh indore indore news crime double murder case: digi desk/BHN/इंदौर/ पैसे चुराने के विवाद में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *