Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Anuppur: संवेदना एवं दस्तक अभियान, स्थानीय मुद्दों पर जिला पंचायत के सदस्यों की बैठक में चर्चा

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/   जिला पंचायत अनूपपुर के प्रशासकीय समिति की बैठक प्रधान रूपमती सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की बुधवार को हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सघन विद्युतीकरण, सुदूर सम्पर्क ग्राम सड़क के संबंध में समिति सदस्यों द्वारा अधिकारियों को क्षेत्र अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करने की मांग रखी गई। बैठक में ग्राम पंचायत बनगवां, राजनगर के अंतर्गत 14 वें वित्त आयोग के कार्यों के मजदूरी भुगतान के संबंध में एक सप्ताह के अन्दर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही गई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति के संबंध में पत्रक सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा गया।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द नागदेवे ने जिले में शिशु मातृ मृत्यु दर को रोकने के लिए चलाए जा रहे संवेदना एवं दस्तक अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान अंतर्गत जिले के चारों विकासखण्डों के मैदानी स्तर तक अभियान को क्रियान्वित कर जनजागरूकता के साथ ही पीड़ित बच्चों के उचित देखभाल के लिए स्वास्थ्यगत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। श्री नागदेवे ने जनप्रतिनिधियों को संवेदना एवं दस्तक अभियान से जुड़कर क्षेत्र अंतर्गत मातृ शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए पहल करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से तीन माह के अन्दर बाहर निकालने के लिए चिन्हांकित बच्चों के लिए मैदानी अमले द्वारा किए जा रहे प्रयासों का पर्यवेक्षण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाए तो अभियान को गति प्राप्त होगी।

बैठक के एजेण्डा बिन्दु पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉ शिवेन्द्र द्विवेदी ने कोविड जांच और तैयारी की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एम्बुलेंस पल्स ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन सेंट्रल लाईन सिस्टम के साथ ही ऑक्सीजन की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 228 ऑक्सीजन कंसंटेटर स्वास्थ्य विभाग को विभिन्ना संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों द्वारा दिए गए हैं।बैठक में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों के निराकरण व आंगनबाड़ी भवनों में पुताई एवं पेन्टिंग, पोंड़की जलाशय में निर्माण कार्य की मजदूरी भुगतान आदि के संबंध में भी चर्चा की गई व संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया गया। बैठक में सदस्यों द्वारा विभागीय जिला प्रमुखों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि पत्र जारी कर संबंधितों को स्वयं उपस्थिति के लिए लेख किया जाएगा।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द नागदेवे, सदस्य राम सिंह आर्मो, स्नेहलता सोनी, शकुंतला सिंह श्याम, ाया चौधरी, सरला सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मंगलदीन साहू, विष्वनाथ सिंह, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के प्रशासकीय समिति के प्रधान हीरा सिंह श्याम सहित विभिन्ना विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *