Saturday , April 27 2024
Breaking News

Chhatarpur: थाना प्रभारी के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा, प्रदर्शन कर एसपी को दिया ज्ञापन

छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बीते रोज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह को फोन पर जान से मार डालने की धमकी की रिपोर्ट देर से लिखने और इस मामले में लेटलतीफी व आम लोगों की सुनवाई न होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीआइ राजेश बंजारे के खिलाफ प्रदर्शन करके एसपी को ज्ञापन दिया है।

शहर के सिविल लाइन थाने के टीआइ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम लोगों से असंवेदनशीलता से पेश आने, आपराधिक वारदातों की रिपोर्ट लिखने सहित कार्यवाही में देरी करने, पीड़ितों को थाने से भगाने जैसे कई आरोप लगाए हैं। बीती रात पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह को एक महिला ने महिला पुलिस अधिकारी बनकर फोन नंबर 6386664344 से जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह समर्थकांें सहित थाना पहुंचे, वहां रात्रि करीब 2 बजे एफआइआर दर्ज हो पाई। प्रदर्शन के दौरान टीआइ पर पीड़ितों को बेवजह परेशान करने, थाना क्षेत्र में तेजी से आपराधिक वारदातें बढ़ने जैसे कई आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात जब स्वयं भाजपा नेत्री को रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ा, इससे आम लोगों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

भाजपा कार्यकर्ता एक रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीदीन कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष रामसेवक पटेल, सुरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री संदीप मिश्रा, राजेन्द्र पटैरिया, विनय पटैरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक खरे, बांके महाराज, नरेन्द्र सिंह, अंतु कुशवाहा, सरपंच कैलाश सिंह, संदीप अवस्थी, अश्वनी मिश्रा, रज्जन परमार सहित बड़ी संख्या में अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

सिंधिया शिवपुरी में बोले- 65 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, 10 साल में मोदी ने तस्वीर बदल दी

 शिवपुरी केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *