Friday , May 17 2024
Breaking News

Shocking Accdient: उड़ते हुए मोर ने रॉयल इनफील्ड सवार को मारी टक्कर, दोनों की मौत!

Shocking accdient in kerla flying peacock hits moter bike rider: digi desk/BHN/ भारतीय सड़कों में अक्सर अजीबो गरीब घटनाएं होती रहती हैं। इसी वजह से भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण हर साल सबसे अधिक मौतें होती हैं। कई बार तो ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन यकीन कर पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मामला केरल के त्रिशूर में सामने आया है। यहां सड़क पर उड़ रहे एक मोर ने बुलेट सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार और मोर की मौत हो गई, जबकि बाइक में बैठी महिला को भी चोट आई है।

पुलिस ने बताया कि मामला 16 अगस्त सोमवार के दिन का है, जब एक उड़ते हुए मोर ने रॉयल इन्फील्ड की सावरी कर रहे युवक को अय्यनथोल के पास टक्कर मार दी। इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर गिर गया। इस हादसे में 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई।

पत्नी को छोड़ने जा रहा था मृतक

मृतक की पहचान प्रमोश के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए त्रिशूर रेलवे स्टेशन जा रहा था। रास्ते में मोर धान के खेत से उड़ गया और सड़क पार करते समय मृतक को टक्कर मार दी। टक्कर होने के बाद प्रमोश ने दोपहिया वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह और उसकी पत्नी सड़क पर गिर गए। पुलिस ने कहा कि हालांकि उन्हें तुरंत एक कार में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनकी पत्नी यहां के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि दंपति की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। मोर की भी मौत हो गई और वन अधिकारियों ने शव को सड़क से हटा दिया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

चारधाम यात्रा : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर देवदूत की भूमिका में डीडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान

रुद्रप्रयाग  उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ जवान और सेक्टर अधिकारियों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *