Friday , May 3 2024
Breaking News

Afganistan: रूसी दूतावास ने किया चौंकाने वाला दावा, हेलीकाप्टर सहित 4 कारों में कैश भरकर देश से भागे हैं अशरफ गनी 

Afganistan crisis: digi disk/BHN/ अफगानिस्‍तान पर जबसे तालिबान ने कब्‍जा किया है, देश में खलबली मची हुई है। पिछले 48 घंटों से यहां सर्वाधिक हड़कंप मचा हुआ है। तालिबान के काबिज होने के साथ ही राष्‍ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए थे। लेकिन वे अकेले नहीं भागे। वे अपने साथ अच्‍छा खासा रुपया-पैसा बटोरकर ले गए हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के भागने के संबंध में रूस के दूतावास ने चौंकाने वाला दावा किया है। रूसी दूतावास का कहना है कि अफगानिस्तान से भागते हुए अशरफ गनी एक हेलीकाप्टर और चार कारों में कैश भरकर ले गए हैं। कुछ कैश सड़क पर पड़ा मिला है। यह जानकारी रूस की आरआइए एजेंसी ने दी है। रूस ने यह भी कहा है कि उनका तालिबान से निरंतर संपर्क बना हुआ है। काबुल में रूसी दूतावास के प्रवक्ता निकिता इश्चेंको ने आरआइए न्यूज एजेंसी को बताया कि चार कार में कैश भरा हुआ था। इसके अलावा हेलीकाप्टर में भी कैश था। वह और अधिक धन ले जाना चाहते थे। जल्दबाजी में कुछ कैश सड़क पर पड़ा मिला है।

पता नहीं कितना पैसा ले गए

काबुल में तालिबान के घुसते ही अशरफ गनी ने राष्ट्रपति पैलेस छोड़ दिया था। उनका बाद में तर्क था कि वह खून खराबा नहीं चाहते थे। बाद में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अफगानिस्तान में विशेष दूत जामिल काबुलोव ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि वह कितना धन अपने साथ ले गए हैं। एएनआइ के अनुसार रूसी दूतावास की सुरक्षा के संबंध में रूस के विशेष दूत जामिल काबुलोव की मुलाकात मंगलवार को तालिबान के शीर्ष समन्वयकों से भी होगी। इधर जामिल काबुलोव ने बताया कि रूस तालिबान के संपर्क में है। काबुल दूतावास के माध्यम से उनका निरंतर संपर्क बना हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

लोकसभा चुनाव में मोदी को रोकना जरूरी… लोकसभा चुनाव में कूदे पाकिस्‍तानी नेता फवाद चौधरी

इस्लामाबाद भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। दो चरणों का चुनाव हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *