Wednesday , May 22 2024
Breaking News

75th Independence day: भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस टेक्सास में भी मनाया जाएगा, प्रांत के गवर्नर ने की समारोह की घोषणा

India 75th Independence day will also celebrated in taxas: digi desk/BHN/ अमेरिका के टेक्सास प्रांत में भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। प्रांत के गवर्नर ग्रेग एबाट ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। एबाट ने इस संबंध पर एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर भारत के महावाणिज्य दूत असीम महाजन भी उपस्थित थे। एबाट ने भारत और टेक्सास के बीच मजबूत संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत दुनिया में हमारा सबसे बड़ा लोकतांत्रिक सहयोगी है।’ महाजन को घोषणा पत्र सौंपते हुए एबाट ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रविवार को गवर्नर आवास को नारंगी और हरे रंग से प्रकाशित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘पूरे टेक्सास में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने लंबे समय से हमारे प्रांत को अपना घर बताया है और टेक्सास को रहने और काम करने के लिहाज से सबसे बेहतरीन जगह बनाने में अहम भूमिका निभाई है।’अमेरिकी सांसदों और सुनीता ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई अमेरिका के कई शीर्ष सांसदों और अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीयों को बधाई दी है। बधाई देने वाले सांसदों में रिपब्लिकन सीनेटर जान कार्निन और डेमोक्रेट सीनेटर मार्क वार्नर भी शामिल हैं। सांसदों ने कहा कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंध पहले की तुलना में अब कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। जबकि भारतीय मूल की सुनीता ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग का जिक्र किया।

 

About rishi pandit

Check Also

ताइवान के नए राष्ट्रपति ने चीन से सैन्य धमकियां न देने का अनुरोध किया

ताइवान के नए राष्ट्रपति ने चीन से सैन्य धमकियां न देने का अनुरोध किया चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *