Twitter India: digi desk/BHN/ Twitter इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी को भारत से यूएसए बुला लिया गया है। मनीष सैन फ्रैंसिस्को शिफ्ट होंगे, जहां वे रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्टर की भूमिका के साथ-साथ न्यू मार्केट पर भी ध्यान देंगे। इसके पीछे क्या वजह है, इसका खुलासा हो नहीं पाया है। लेकिन माना जा रहा है राहुल गांधी और कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किये जाने की वजह से उठा विवाद इसका कारण हो सकता है। कांग्रेस ट्विटर पर मोदी सरकार के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगा रही है।
पिछले दिनों ट्विटर और सरकार के बीच चल रही खींचतान के दौरान ट्विटर इंडिया (Twitter India) के हेड मनीष माहेश्वरी का नाम काफी चर्चा में रहा था। ट्विटर के वाइस प्रेसिडेंट (एशिया पैसिफिक) यू सासामोटो ने Twitter पर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, “पिछले दो से ज्यादा सालों में हमारे भारतीय बिजनेस के आपके नेतृत्व के लिए मनीष माहेश्वरी को धन्यवाद। अमेरिका में वर्ल्डवाइड न्यू मार्केट के लिए रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस प्रभारी की नई भूमिका के लिए आपको बधाई। आपको ट्विटर के लिए इस अहम पद का नेतृत्व करते हुए देखकर उत्साहित हूं।”
मनीष महेश्वरी इससे पहले यूपी पुलिस के एक मामले में चर्चा में आए थे। उन्हें 21 जून को CrPC की धारा 41-A के तहत गाजियाबाद पुलिस ने तलब किया था। उन्हें ट्विटर पर एक यूजर की तरफ से अपलोड किए गए सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील वीडियो की जांच में पेश होने के लिए कहा गया था। इसे माहेश्वरी ने कोर्ट चुनौती दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि उन्हें गाडियाबाद जाने की जरुरत नहीं है। पुलिस वर्चुअल माध्यम से या उनके ऑफिस आकर पूछताछ कर सकती है। और उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।