Saturday , May 4 2024
Breaking News

Anuppur: दुर्लभ वन्य प्राणी गोह को पकड़ने वाले 6 युवक गिरफ्तार

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/  बिजुरी वन विभाग द्वारा विलुप्त वन्य प्राणी गोह को अवैध तरीके से पकड़कर रखने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपी मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के निवासी बताए गए जो झारखंड से बिजुरी आकर प्लास्टिक के बर्तन बेचने का व्यवसाय कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने बुधवार को यह कार्रवाई की। आरोपी से सब्बल व अन्य औजार बरामद किए गए हैं।

बोरी में रखे थे गोह 

वन विभाग के अनुसार गोह जिसे गोहिरा कहा जाता है, यह अनुसूची एक की श्रेणी में आता है। आरोपी इसे एक बोरी में पकड़कर रखे हुए थे। एसडीओ वन मान सिंह मरावी ने बताया कि सभी आरोपी खंडवा जिले के बिजौरा भील के निवासी हैं। जो करीब 30 से 40 लोगों के समूह के साथ बिजुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 में टेंट लगाकर रह रहे हैं। यह सभी लोग प्लास्टिक के ड्रम बेचने का काम पिछले तीन-चार दिनों से कर रहे हैं। बताया गया कि 6 आरोपित बिजुरी के निकट निगवानी बीट के लोआडोंगरी में दो मोटरसाइकिल से पहुंचे और गोह को पकड़कर बोरी में रखा। इस दौरान कुछ लोगों ने इन्हें ऐसा करते देख लिया था जिससे सूचना विभाग को मिली। आरोपी दिलीप पिता मांगीलाल टाकिया 34 वर्ष, दिनेश पिता देवचंद्र 25 वर्ष, रमेश पिता उमराव टाकिया 31 वर्ष, कमलेश पिता उमराव टाकिया 21 वर्ष, शंकर पिता गणेश 20 वर्ष, दिलीप पिता गोपाल टाकिया 20 वर्ष के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए कोतमा न्यायालय के समक्ष गुरुवार को प्रस्तुत किया। वन विभाग डाग स्क्वाड की मदद से आरोपियों के डेरे में जांच कर रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *