Friday , November 15 2024
Breaking News

Meteor showers: आज रात आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, उल्काओं की होगी चमचमाती बारिश, ऐसे देख सकेंगे LIVE

Meteor showers sky watching opportunities:digi desk/BHN/ आज रात को भी ब्रह्मांड में अद्भुत घटना दिखाई देने वाली है। आज धरती पर उल्‍काओं (Meteor) की बारिश होगी और खास बात यह है कि उल्काओं की ये बारिश बुधवार-गुरुवार (11-12 अगस्त) की आधी रात से शुरू हुई थी और ये गुरुवार-शुक्रवार (12-13 अगस्त) की रात को भी जारी रहेगी। दुनियाभर के खगोल वैज्ञानिकों, अंतरिक्ष एजेंसी नासा और धरती पर लगी दूसरी बड़ी दूरबीनों और हाई-रिजोल्‍यूशन वाले कैमरे की मदद से 11-12 अगस्त की रात को उल्काओं की बारिश को कैप्चर किया जाएगा।

अमेरिका में साफ देखी जा सकेगी उल्काओं की बारिश

नासा ने जानकारी दी है कि उल्काओं की ये बारिश अमेरिका के ऊपर होने वाली है। अमेरिका में आज रात को आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। इस वर्ष 26 जुलाई को पहली बार उल्काओं की बारिश देखी गई थी। नासा ने बताया कि 12 और 13 अगस्त की दरमियानी रात को उल्काओं की बारिश थोड़ी देर रात को शुरू होगी और शुक्रवार देर रात को होगी। उत्तरी गोलार्द्ध में रहने वालों को आज की रात एक घंटे में करीब 40 उल्‍का आसमान से गुजरते हुए दिखाई दे सकते है। वहीं दक्षिणी गोलार्द्ध को भी कुछ उल्का पिंड धरती की कक्षा में प्रवेश करते हुए दिखाई देंगे।

इसलिए दिखाई देगी ये खगोलीय घटना

खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक उल्का धूमकेतु स्विफ्ट-टटल (comet Swift-Tuttle) के टुकड़े हैं, जो हर 133 साल में सिर्फ एक बार सूर्य और प्लूटो की कक्षा से परे परिक्रमा करते हैं। हमारी धरती हर साल इन धूमकेतुओं के रास्ते से होकर गुजरती है और ऐसे स्विफ्ट-टटल के द्वारा जो आकाशीय मलबा धरती के आकाश में प्रवेश करता है, वही हमें उल्का पिंडों की बारिश के रूप में दिखाई देता है।

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप तीसरे कार्यकाल के लिए भी तैयार

वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप तीसरे कार्यकाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *