Monday , June 3 2024
Breaking News

Corona Third wave: अमेरिका में तेजी से बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे के दौरान 67 हजार से ज्यादा मरीज

Corona Third wave: digi desk/BHN/ अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सैन फ्रांसिस्को शहर में नए मामलों में तेज उछाल दर्ज किया जा रहा है। प्रांत के दूसरे इलाकों की तुलना में इस शहर में गत हफ्ते नए मामलों में 81 फीसद की वृद्धि आई है। अमेरिका के दूसरे कई प्रांतों में भी कुछ ऐसे ही हालात बन रहे हैं। इस समय देश के आधे से ज्यादा राज्यों में नए मामलों में उछाल दर्ज किया जा रहा है।

अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, अमेरिका में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट हावी होता जा रहा है। कोरोना महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके अमेरिका में फिर दैनिक मामले तेज गति से बढ़ने लगे हैं। यहां बीते 24 घंटे के दौरान 67 हजार से ज्यादा नए मामले पाए गए। करीब तीन माह बाद एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं। अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के चलते नए मामलों में बढ़ोतरी बताई जाती है। जापान की राजधानी टोक्यो में बीते 24 घंटे के दौराना कोरोना संक्रमण के 1,128 नए मामले पाए गए। ओलिंपिक खेलों की मेजबानी कर रहे इस शहर में गुरुवार को 1,979 केस मिले थे। गत जनवरी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नए मामले पाए गए थे। टोक्यो में शुक्रवार को ओलिंपिक खेलों को उद्घाटन हुआ।

 

About rishi pandit

Check Also

छह गलतियों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दोषी ठहराया, जज की बेइज्जती से लेकर झूठ तक शामिल

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *