Sunday , October 6 2024
Breaking News

Covaccine: भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को ब्राजील ने किया निलंबित

Brazil suspends clinical trial of bharat biotechs  covaccine: digi desk/BHN/ ब्राजीली दवा नियामक अनविसा ने एक बयान में कहा कि भारतीय कंपनी ने ब्राजीली कंपनी के साथ करार खत्म करने की उसे जानकारी दी है। इसके बाद ब्राजील में कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को निलंबित करने का फैसला किया गया है। ब्राजील में कोवैक्सीन को दो प्रक्रियाओं से गुजरना था, जिसके लिए कंपनी ने दवा नियामक के यहां आवेदन किया था। एक प्रक्रिया इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए थी और दूसरी ब्राजील में क्लीनिकल ट्रायल की। नियामक ने कहा कि भारत बायोटेक की तरफ से दी गई सूचना के बाद इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए चल रही प्रक्रिया का आकलन किया जाएगा और उचित फैसला किया जाएगा। जबकि, क्लीनिकल ट्रायल शुरू नहीं होगा। भारतीय कंपनी ने ब्राजील सरकार को कोरोना वैक्सीन की दो करोड़ डोज सप्लाई करने के लिए करार किया था, लेकिन इसको लेकर दक्षिण अमेरिकी देश में विवाद पैदा हो गया था। ब्राजील ने सौदे पर फिलहाल रोक लगा थी और उसकी जांच भी शुरू कर दी थी।

करार को रद्द करने के बाद लिया यह फैसला

ब्राजील ने भारत बायोटेक की कोरोना रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को निलंबित कर दिया है। ब्राजील ने यह कदम भारत बायोटेक द्वारा दो ब्राजीली कंपनियों के साथ वैक्सीन सप्लाई के लिए किए गए करार को निरस्‍त करने के बाद उठाया है। भारत बायोटेक ने शुक्रवार को ब्राजील की कंपनी प्रेसिसा मेडिकैमेंटोस और एनविक्सिया फर्माश्यूटिकल्स एलएल.सी के साथ कोवैक्सीन की सप्लाई के लिए किए गए समझौते को तत्काल प्रभाव से निरस्‍त करने की घोषणा की थी।

About rishi pandit

Check Also

सुबह-सुबह इजरायल ने बरसाए गाजा की मस्जिद पर बम, 18 लोगों की मौत

गाजा. गाजा पर इजरायल के हमले आज भी जारी हैं। रविवार को सुबह-सुबह एक मस्जिद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *