Friday , November 29 2024
Breaking News

Chhatarpur: मूसलाधार बारिश से आया नाले में उफान, दुकानों में घुसा पानी

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शनिवार को लगातार पांचवे दिन बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से मौसम सुहाना बना रहा, आसमान पर छाए बादलों व ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई वहीं दोपहर बाद जोरदार बारिश के कारण पूरा शहर पानी-पानी हो गया, सड़कें पानी से लबालब हो गईं और मऊ दरवाजे पर बने एक नाले से पानी उफनकर कई दुकानों व घरों में घुस गया है।

इस समय पूरे अंचल में मौसम खुशनुमा बना है, मानसून की मेहरबानी से बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से बादल छाए रहने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को पूरे दिन घने बादल छाए रहे, बीच-बीच में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। दोपहर बाद करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश होने से चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा है। कई जगह सड़कें पानी से भर गईं। निचले इलाके में बसी बस्तियों में कई घरों में पानी घुस गया। नालियों से कचरा उफनकर बाहर सड़क पर बिखकर गया जो नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की सच्चाई बयान करने लगा। आज हुई भारी वर्षा के कारण छतरपुर शहर में फुब्बारा चौक से हटवारा मार्ग पर मऊगेट पर बना एक बड़े नाले में इतना पानी भर गया कि नाले में आए उफान के बाद मुख्य सड़क पर तालाब का नजारा दिखाई देने लगा। यहां पानी कई दुकानों में भी जा घुसा, दुकानदार पानी से बचाव के लिए अपने-अपने स्तर से जुटे रहे तो उनका नुकसान बच गया। इसी तरह महोबा रोड स्थित टोरिया मोहल्ला में भी बारिश लोगांें के लिए मुसीबत बन गई।

लोगों ने जताई नाराजगी

भारी बारिश से उफने नाले-नालियों से हुई परेशान को लेकर लोगों ने परेशानी बताकर नगर पालिका के व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि जब मात्र एक घंटे की जोरदार बरसात में यह हाल हो गया तो अगर कहीं लगातार तीन दिन बारिश हो गई तो शहर का हाल कैसा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं छतरपुर विकास मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि हाल ही में नालों व नालियों की सफाई को लेकर ज्ञापन दिया गया था। अगर नगर पालिका और प्रशासक पहले चेत जाते तो शायद शनिवार को भारी बारिश के कारण शहर के ऐसे हालात नहीं होते। मंच के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्दी इस ओर ध्यान नहीं दिया तो विशाल आंदोलन छेड़कर सोई नगर पालिका को जगाया जाएगा

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में 18 जजों के तबादले, 11 डिस्ट्रिक्ट-सेशन जज बदले, 7 फैमली कोर्ट जज नियुक्त

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने देर रात आदेश जारी कर 11 जिला एवं अतिरिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *