Saturday , July 6 2024
Breaking News

एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। मंगलवार को कोलगंवा थाना अंतर्गत एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले युवक को पुलिस ने महज 6 घण्टों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम सीएसपी के मार्गदर्शन में उपरोक्त सफलता कोलगंवा टी आई मोहित सक्सेना को मिली।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कृष्णनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक हंसराज सिंह ने कोलगंवा थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाखा के बगल में ही एटीएम लगा हुआ है,जिसमे लगे गार्ड द्वारा बताया गया कि करीब 07:30 बजे एटीएम में एक ब्यक्ति पैसा निकालने का प्रयास कर रहा था। गार्ड ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह एटीएम में तोड़फोड़ कर भाग गया। गार्ड ने घटना की सूचना बैंक के प्रबंधन को दी। बैंक मैनेजर ने थाने में पूरे मामले की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में 1248/20 धारा 379,511 भा0द0वि0 कायम कर जांच पड़ताल शुरू की गई। विवेचना के दौरान एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज के आधार पर थाना प्रभारी ने 6 घंटे के अंदर आरोपी अंकित पाण्डेय पिता अरविंद पाण्डेय 34 वर्ष निवासी भरहुत नगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक, आर.एल. साकेत,एम.एल.रावत, एएस आई भीमसेन उपाध्याय, आरक्षक राजीव मिश्रा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिले में अब तक 107.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 4 जुलाई 2024 तक 107.8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *