Monday , December 23 2024
Breaking News

Covid-19: यूरोप में 12 से 17 साल के बच्चों को लगेगा टीका, EMA ने मॉडर्ना वैक्सीन को दी मंजूरी

12 से 17 साल के बच्चों को दी जाएगी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन! यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने की सिफारिश

Moderna’s Vaccine for Teenagers: digi desk/BHN/ यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने 12 से 17 साल के बच्चों के लिए मॉडर्ना के कोविड-19 टीके को मंजूरी देने की सिफारिश की है. यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने कहा, “12 से 17 साल की उम्र के बच्चों में स्पाइकवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों की तरह ही होगा.” यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने कहा कि चार सप्ताह के अंतराल पर दो इंजेक्शन लगाए जाएंगे.

यूरोप में अब 12 से 17 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगनी शुरु हो जाएगी। यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) की मानव औषधि समिति ने कोविड-19 वैक्सीन ‘स्पाइकवैक्स’ के इस्तेमाल की सिफारिश की है। ये वैक्सीन मॉडर्ना की है, जिसे 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लिए पहले ही अधिकृत किया जा चुका है। EMA ने कहा कि 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों में स्पाइकवैक्स वैक्सीन का उपयोग 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की तरह ही होगा। यानी वैक्सीन को बांह की मांसपेशियों में चार सप्ताह के अंतराल पर दो इंजेक्शन के रूप में दिया जायेगा।

इससे पहले 12 से 17 वर्ष की आयु के 3732 बच्चों पर स्पाइकवैक्स के प्रभावों की जांच की गयी। अध्ययन से पता चला कि स्पाइकवैक्स ने 12 से 17 साल के बच्चों में ठीक उसी तरह की एंटीबॉडी प्रतिक्रिया उत्पन्न की, जैसी 18 से 25 साल के आयु के वयस्कों में हुई थी। साथ ही वैक्सीन लेनेवाले 2163 बच्चों में से कोई भी कोविड-19 से संक्रमित नहीं हुआ। जबकि 1073 बच्चों में से चार बच्चों को डमी इंजेक्शन भी दिया गया था। इस तरह स्टडी का निष्कर्ष यही निकला कि 12 से 17 वर्ष के बच्चों में स्पाइकवैक्स की प्रभावकारिता वयस्कों के समान है।

इसके अलावा बच्चों में आम दुष्प्रभाव भी 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के समान ही है। वैक्सीन लेने के बाद इंजेक्शन लेने के स्थान पर दर्द, सूजन, थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, ठंड लगना, मतली, उल्टी और बुखार शामिल है। लेकिन ये प्रभाव आमतौर पर हल्के होते हैं और वैक्सीन लेने के कुछ दिनों बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं।

About rishi pandit

Check Also

वजन कम करना आसान और उसे मेनटेन रखना आसान काम नहीं, बिना सर्जरी-दवा डॉक्टर ने किया कायापलट

नई दिल्ली वजन कम करना आसान और उसे मेनटेन रखना आसान काम नहीं। यह बात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *