Monday , May 20 2024
Breaking News

Satna: जनता तक जल पहुँचाने की महत्वाकांक्षी योजना है जल जीवन मिशन : मुख्यमंत्री  चौहान

नहीं हो खानापूर्ति, हर घर को ढंग से मिले पानी निरंतर हो निरीक्षण, भौतिक सत्यापन एवं मॉनीटरिंग

सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जल जीवन मिशन जनता तक जल पहुँचाने की महत्वाकांक्षी योजना है। इस पर लगभग 35 से 40 हजार करोड़ रूपए की राशि व्यय होनी है। योजना को पूरी सावधानी एवं कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए संचालित किया जाए। खानापूर्ति न हो तथा हर घर को ढंग से पानी मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यों का निरंतर निरीक्षण, भौतिक सत्यापन एवं मॉनीटरिंग होनी चाहिए।

1 करोड़ 23 लाख परिवारों को कव्हर करना है

जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के 1 करोड़ 23 लाख परिवारों को नल के माध्यम से जल प्रदाय करना है। इनमें से गत वर्ष तक 17 लाख 72 हजार परिवारों को कव्हर किया गया है। वर्ष 2020-2021 में 19 लाख 86 हजार परिवारों को कव्हर किया गया। शेष कार्य चल रहा है। मिशन के जरिये वर्ष 2024 तक हर घर तक नल से पानी पहुँचाना है।

पानी का स्त्रोत सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने से पहले पानी का स्त्रोत सुनिश्चित कर लिया जाए। हर घर तक नल से पानी पहुँचने के साथ योजना टिकाऊ हो, यह भी आवश्यक है।

मंत्री स्पॉट चेकिंग करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि मिशन के क्रियान्वयन के कार्य की विभागीय मंत्री स्पॉट चेकिंग करें। कार्य की गुणवत्ता और गति दोनों पर पूरा ध्यान दिया जाए। रेन्डम चेकिंग भी करवाई जाए। योजना पूर्ण होने के बाद भी तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।

कनेक्शन के लिए 500 रूपए, मासिक शुल्क 60 रूपए

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नल कनेक्शन एवं मासिक जल प्रदाय की राशि ली जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। नल कनेक्शन के लिए 500 रूपए सामान्य परिवारों से तथा 100 रूपए बी.पी.एल. परिवार से राशि ली जानी है। वहीं जल प्रदाय का मासिक शुल्क 60 रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।

29 नवीन समूह नल-जल योजनाएँ प्रस्तावित

मिशन के अंतर्गत प्रदेश में 6477 ग्रामों की 29 नवीन समूह नल-जल योजनाएँ प्रस्तावित हैं। मिशन के अंतर्गत प्रत्येक शाला एवं प्रत्येक आँगनवाड़ी केन्द्र को भी कव्हर किया जा रहा है।

 

अगस्त माह के पहले सप्ताह से थैलों में मिलेगा उचित मूल्य राशनः मुख्यमंत्री 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में नवम्बर माह तक निःशुल्क राशन

7 अगस्त को समारोहपूर्वक होगा राशन का वितरण प्रारंभ 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगस्त माह के पहले सप्ताह से पात्र हितग्राहियों को 10-10 किलो राशन थैलों में प्रदाय किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पात्र परिवारों को प्रति व्यक्ति 5-5 किलो निःशुल्क राशन तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में 5-5 किलो राशन (1 रूपए किलो की दर पर) प्रदाय किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आगामी 7 अगस्त को प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर समारोहपूर्वक राशन का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। इस दिन उचित मूल्य दुकानों पर मंत्री, सांसद, विधायक तथा अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहकर कार्य सम्पन्न कराएंगे।

गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह गरीबों का राशन है। इसमें जो भी व्यक्ति गड़बड़ी करेगा उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर पात्र व्यक्ति को निर्धारित मात्रा में निःशुल्क एवं उचित मूल्य राशन थैले में प्राप्त हो। कार्य में पूरी पारदर्शिता रखी जाए।

उचित मूल्य दुकानों पर हों सभी व्यवस्थाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकानों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाए। सभी दुकानों की रंगाई-पुताई एवं सफाई हो। निर्धारित प्रारूप में आवश्यक सभी सूचनाओं का प्रदर्शन किया जाए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का बैनर लगाया जाए। माप एवं तौल काटों का प्रमाणीकरण किया जाए।

लगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

राशन वितरण में प्रदेश के 1 करोड़ 15 लाख 46 हजार 59 परिवारों के 4 करोड़ 89 लाख 89 हजार 855 हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। इन्हें प्रदेश की 25 हजार 423 उचित मूल्य दुकानों से राशन का प्रदाय किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *