UG PG Admission in MP : digi desk/BHN/ इंदौर/ यूजी-पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आनलाइन और आफलाइन की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू कर दी है। गाइडलाइन में विभाग ने मामूली बदलाव किया है। अधिकारियों के मुताबिक आनलाइन दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की सूची जिस तरह प्रत्येक चरण के बाद सरकारी व निजी कालेज पोर्टल पर अपलोड करते हैं। ठीक उसी तरह अब आफलाइन प्रवेश देने वाले अल्पसंख्यक कालेजों को भी करना है। प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने को लेकर विभाग ने प्रबंधन को निर्देश जारी कर दिए हैं। सूची अपलोड होने के बाद ही खाली सीटों पर कालेज अगले चरण में दाखिला दे सकेंगे।
विभाग में प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में बनाई है, जिसमें दो चरण आनलाइन और तीसरा कालेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) का रखा है। प्रत्येक चरण के अंतिम दिन आनलाइन की तरह आफलाइन कालेजों को सूची पोर्टल पर डालना होगी। यह काम शाम पांच से आठ बजे के बीच करना जरूरी है। उसके आधार पर कालेज अगले चरण की काउंसिलिंग शुरू कर सकेंगे। यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि अल्पसंख्यक कालेज काउंसिलिंग खत्म होने के बाद विद्यार्थियों की सूची देते थे। सूत्रों के मुताबिक कई आनलाइन कालेजों ने आपत्ति उठाई थी। इसके चलते विभाग ने गाइडलाइन में बदलाव किया है। अतिरिक्त संचालक डा. सुरेश सिलावट ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के लिए कालेजों पर नजर रखेंगे। इसके लिए अधिकारियों की टीम बनाएंगे। वे बताते हैं कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान टीम कालेजों का निरीक्षण करेंगी।
करना होगा नियम का पालन
गाइडलाइन में बदलाव को विभाग ने सख्ती से पालन करने पर जोर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वैसे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के दायरे में 38 अल्पसंख्यक कालेज आते हैं। पीएमबी गुजराती बायज, एमकेएचएस गुजराती गर्ल्स, अरिहंत, इस्बा, इंदौर महाविद्यालय, इंदौर क्रिश्चियन कालेज, इंदौर इंस्टिट्यूट आफ ला (आइआइएल), अक्षय एकेडमी, आक्सफोर्ड इंटरनेशनल, इस्लामिया करीमिया, गुजराती प्रोफेशनल, विशिष्ट, एलेक्जिया, जैन दिवाकर, आइसेक्ट सहित 22 अन्य कालेज है। विभाग ने इन कालेजों के एडमिशन प्रभारियों को भी पोर्टल पर नियमित जानकारी देने की जिम्मेदारी दी है।