SBI Recruitment 2021:digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में जल्द ही बंपर भर्तियां होने वाली है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी है। बैंक के ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सभी उम्मीदवारों को अपरेंटिस अधिनियम 1961 (समय-समय पर संशोधित) के तहत प्रशिक्षु के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बैंक में फिलहाल 6100 पदों के लिए अपरेंटिस भर्ती शुरू हो गई है और आवेदन पत्र 26 जुलाई तक भेजे जा सकते हैं। एसबीआई विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2021 है। ऐसे में यदि आपने भी अभी तक आवेदन जमा नहीं किया है तो जल्द ही एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं –
शैक्षणिक योग्यता (SBI Apprentice Recruitment 2021)
इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक होना आवश्यक है। 31 अक्टूबर, 2020 को न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। विज्ञप्ति के मुताबिक अधिकतम आयु अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए है। एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार के दिशा- निर्देशों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू रहेगी।
चयन प्रक्रिया
- – चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर होगा।
- – सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर, प्रश्न द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी होंगे। वस्तुनिष्ठ परीक्षणों में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक होंगे।
- – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए नियत अंक का 1/4 वां अंक काट लिया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा अगस्त 2021 (अस्थायी रूप से) के महीने में आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क
बैंक विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के मुताबिक जनरल, OBC और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए SBI ने 300 रुपए आवेदन शुल्क रखा है। अन्य श्रेणियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अभ्यर्थी SBI की वेबसाइट https://sbi.co.in पर जाकर Careers के विकल्प पर जाना होगा और Current Openings पर क्लिक करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन में जाकर आवेदन कर सकते हैं।