Saudi arbia made in mandatory for those going to take both doses of corona vaccine: digi desk/BHN/ सऊदी अरब ने देश से बाहर जाने वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य कर दिया है। यह फैसला देश के केंद्रीय मंत्रालय की ओर से कई देशों में कोरोना महामारी की नई लहर और नए म्यूटेशन के अलावा वैक्सीन की एक खुराक के प्रभाव को कम देखते हुए लिया गया है। वायरस के बदलतेे रूपों के साथ संक्रमण के हालात भी बदल रहे हैं और ऐसी खबर आ रही है कि वैक्सीन की एक खुराक कई वैरिएंट्स से बचाव के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए सऊदी से बाहर जाने वालों के लिए वैक्सीन की दोनों खुराकों को अनिवार्य कर दिया गया है। ये नए नियम 9 अगस्त से प्रभावी होंगे। दुनिया के कई देश एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से घिरते नजर आ रहे हैं।
Tags Saudi arbia
Check Also
पाकिस्तान में कजिन मैरिज चलन काफी ज्यादा इससे बच्चों में हो रहीं कई तरह की आनुवांशिक बीमारियां
इस्लामाबाद पाकिस्तान में कजिन मैरिज (चचेरे, ममेरे भाई-बहनों के बीच होने वाली शादियों) के बढ़ने …