Sunday , July 7 2024
Breaking News

IND vs AUS: टीम इंडिया की क्वारंटाइन अवधि कम करने की मांग ठुकराए जाने की आशंका

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा इस साल के अंत में ब्रिस्बेन में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्वारंटाइन अवधि कम करने की मांग को ठुकराए जाने की आशंका है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने से पहले दो सप्ताह क्वारंटाइन रहना होगा।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के अनुसार, क्वींसलैंड के स्वास्थ्य अधिकारी सबसे ताकतवर क्रिेकेट बोर्ड (BCCI) को इस मामले में राष्ट्रीय प्रोटोकॉल में कोई छूट नहीं देंगे। इस वजह से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अभी तक सीरीज का संशोधित कार्यक्रम घोषित नहीं किया है।

बीसीसीआई चाहता है कि दो सप्ताह की क्वारंटाइन अवधि को घटाया जाए और इस दौरान खिलाड़ियों को बायो-बबल के अंदर मैदान में प्रैक्टिस की अनुमति प्रदान की जाए। बीसीसीआई का मानना है कि दो सप्ताह तक होटल के कमरे में बंद रहने से खिलाड़ियों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जुलाई में कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि क्वारंटाइन की अवधि कुछ कम की जाएगी। हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी दो सप्ताह तक होटल के कमरों में ही बैठे रहे। यह काफी निराशाजनक होगा।

यूएई में 10 नवंबर को आईपीएल फाइनल होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का बड़ा दल, कोचेस, सपोर्ट स्टाफ और परिजनों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगा। बीसीसीआई ने इसके लिए ब्रिस्बेन के अधिकारियों से अनुमति मांगी है। क्वींसलैंड के स्वास्थ्य प्रवक्ता ने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से ऐसा आवेदन आया है और इस पर विचार किया जा रहा है।

कोरोना वायरस महामारी और बायो-बबल के मद्देनजर तीनों फॉर्मेट के लिए कुल मिलाकर 23 से 25 खिलाड़ियों का दल ऑस्ट्रेलिया जाएगा। आईपीएल जब अंतिम चरण में पहुंचेगा तब टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और कोच रवि शास्त्री की अगुवाई में सपोर्ट स्टाफ दुबई पहुंचेगाा और 6 दिन क्वारंटाइन में रहेगा।

भारत को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलना है। अभी प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, दौरे की शुरुआत ब्रिस्बेन में 26 से 30 नवंबर तक वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद एडिलेड में 4 से 8 दिसंबर तक टी20 सीरीज होगी। इसके बाद 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में होना है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *