Betul Accident बैतूल। बैतूल से भोपाल जाने वाले नेशनल हाइवे 69 पर बैतूल से 6 किमी दूर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप धाकड़ की कार रविवार रात करीब 11.30 बजे अनियंत्रित होकर एक पुलिया के नीचे नाले में जा गिरी । इस हादसे में डॉ प्रदीप धाकड़ और कार में उनके साथ बैठी स्टाफ नर्स सुष्मिता गंभीर रूप से घायल हो गई थी।राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया।
उपचार के दौरान स्टाफ नर्स की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक डॉ प्रदीप धाकड़ और नर्स निजी कार से शाहपुर से बैतूल की तरफ आ रहे थे । उड़दन गाँव के पास एक पुलिया पर सामने से आ रहे ट्रक के कारण कार अनियंत्रित होकर नाले में 10 फीट नीचे पुलिया से नीचे जा गिरी।
हादसे में डॉ प्रदीप धाकड़ को सिर और सीने पर चोट लगी वहीं नर्स को सिर में गंभीर चोट आई थी। घायल हो गई थी। स्टाफ नर्स की हालत गंभीर होने से उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था जहा देर रात उसकी मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।