Gold Price: digi desk/BHN/ शादी का सीज़न जारी है ऐसे में सोने के आभूषणों की खरीद को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। वहीं बहुत से लोग सोने में लगातार बढ़ते दाम को लेकर परेशान है। अगर आप भी सोना खरीदने की चाह रख रहे हैं और उसे खरीदने में बजट डगमगा रहा है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। दरअसल सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
शुक्रवार को HDFC Securities के अनुसार वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 451 रुपये गिरकर 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रह गया है। बता दें कि इससे पहले सोना 47,295 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ बंद हुआ था। वहीं अगर चांदी पर एक नजर डालें तो इसमें भी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में 559 रुपये की गिरावट के साथ 67,465 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है, वहीं अगर चांदी के पिछले सत्र की बात करें तो यह 68,024 रुपये प्रति किलोग्राम तक थी।
सोने में हुई 9000 से ज्यादा की गिरावट
शुक्रवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया चार पैसे सुधरकर 74.67 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बहुत ही कम लाभ के साथ 1,805 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी की अगर बात करें तो यह 25.93 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी ट्रेजरी आय में गिरावट के कारण सोना मजबूत हो गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल सोने की कीमत में भारी उछाल देखा गया था। 2020 अगस्त में सोने की कीमत 56,200 रुपये तक दर्ज की गई थी। ऐसे देखा जाए तो इस हिसाब से सोने की कीमत में तब से लेकर अब तक पूरे 9000 से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है।
तो बढ़ जाएगी सोने की कीमत
कोरोना डेल्टा प्लस को लेकर दुनिया भर में डर का बड़ा माहौल नजर आ रहा है। जिस तरह से दुनिया में पहली के बाद दूसरी लहर ने हमला किया था ठीक वैसे ही तीसरी लहर को लेकर भी अंदाजा लगाया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो शेयर बाजार प्रभावित होगें। इससे बाजार में बड़ी गिरावट देखी जाएगी। इस स्थिति में निवेशन को सक्रिय हो जाना चाहिए और सुरक्षित निवेश के लिए सोने का रूख वे कर सकते हैं। इसी वजह के कारण जानकार कह रहे हैं कि सोना दिवाली तक फिर से 52000 प्रति दस ग्राम के स्तर को छू सकता है।