Sunday , May 19 2024
Breaking News

चीन के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने 15 मीटर लंबे रोबोटिक आर्म को बनाने के लिए की Space Walk

China space walk: digi desk/BHN/ अंतरिक्ष में चीन के निर्माणाधीन नए अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर चीन के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने निकलकर स्पेस वॉक की है। उन्होंने यह सफल स्पेस वॉक 15 मीटर लंबे रोबोटिक आर्म बनाने के काम को पूरा करने के लिए की है। यह अंतरिक्ष यात्री विगत 17 जून को चीन के तीसरे कक्षीय स्टेशन पर तीन महीने के मिशन के लिए पहुंचे हैं। अंतरिक्ष में यह गतिविधियां चीन के एक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा है जिसके तहत मई में मंगल ग्रह पर रोबोट रोवर को उतारा था। चीनी अंतरिक्ष यात्री लियू बोमिंग और टैंग होंगबो को चीन के सरकारी टीवी द्वारा अंतरिक्ष के एयरलॉक से बाहर अंतरिक्ष में निकलते हुए दिखाया गया। उनके बाहर आने पर ऐसा लग रहा था जैसे पृथ्वी उनके ठीक नीचे हो। इस दल के तीसरे सदस्य और कमांडर नी हैशेंग अंतरिक्ष यान के अंदर रहकर ही उसे संचालित करते रहे।

जानिये इस मॉड्यूल की खासियत

चीन के सरकारी टीवी के अनुसार अंतरिक्ष यात्रियों के स्पेस सूट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वे जरूरत पड़ने पर छह घंटे तक अंतरिक्ष के शून्य में काम कर सकें। लियू 2008 में शेनझोउ-7 मिशन से पहले ही अनुभव हासिल कर चुके हैं। इस दौरान झाई झिगांग ने पहली अंतरिक्ष यात्रा की थी। नी अंतरिक्ष में अपनी तीसरी यात्रा पर हैं। सभी सैन्य पायलट हैं। स्टेशन का पहला मॉड्यूल, तियानहे, या हेवनली हार्मनी, 29 अप्रैल को लांच किया गया था। यह भोजन और ईंधन से युक्त एक स्वचालित अंतरिक्ष यान से किया गया था। लियू, नी और टैंग 17 जून को शेनझोऊ कैप्सूल से पहुंचे। रविवार को लियू और टैंग एक रोबोटिक आर्म की स्थापना को पूरा कर रहे थे। इसका उपयोग स्पेस स्टेशन के बाकी हिस्सों को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

युद्ध पर इस्राइली कैबिनेट में तनाव, पूर्व रक्षामंत्री ने गाजा में नई योजना को लेकर दिया अल्टीमेटम

नई दिल्ली। इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अब इस्राइल कैबिनेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *