Vaccination in Neemuch: digi desk/BHN/नीमच/ कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रम की बात सामने आ रही हैं, लेकिन इस भ्रम को खत्म करने के लिए भी कुछ लोगों ने बीड़ा उठा लिया है। नीमच जिले के चेनपुरा गांव में जज सुषमा त्रिपाठी ने ग्रामीणों का भ्रम दूर करने के लिए उनके सामने वैक्सीन लगवाई, इसके बाद गांव वाले इसे लगवाने को राजी हो गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच में यह खबर पहुंची थी कि ग्राम चेनपुरा के ग्रामीण कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं हैं। इस पर जज महेश त्रिपाठी और जज सुषमा त्रिपाठी स्वास्थ्य अमले के साथ चेनपुरा पहुंचे और कुछ युवाओं और उम्र दराज लोगों से बात कर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया।
इस दौरान जज सुषमा त्रिपाठी के सामने एक महिला ने कहा कि मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगी, मैं मर जाऊंगी बीमार हो जाऊंगी, महिला बोली वैक्सीन लगाने से लोग मर रहे हैं। ऐसे ही ग्राम के नारायण बोले अरे साहब मर जाएंगे इसलिए वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उनकी इस बातों को सुन जज चौक गईं और उन्होंने कहा कि देखिए मैं आपके सामने ही वैक्सीन लगवाऊंगी तो आप भी लगवा लोगे, तो फिर ग्रामीण इस पर तैयार हो गए। फिर जज सुषमा त्रिपाठी ने ग्रामीणों के सामने ही वैक्सील गवाया, जिसके बाद ग्रामीणों का भ्रम दूर हुआ और उन्होंने भी इसे लगवाया।