Finance minister today announcesmore than one lakh crore package: digi desk/BHN/ केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत पर कोरोना महामारी के असर को देखते हुए ऐसे सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी का ऐलान किया है। इसके साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का भी ऐलान किया। वित्त मंत्री ने सोमवार को कुल 8 राहत उपायों की घोषणा की।
स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े राहत पैकेज में मेडिकल सेक्टर को लोन गारंटी दी जाएगी। इसके तहत 100 करोड़ तक का लोन 7.95 फीसद ब्याज पर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए भी 60 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। अन्य क्षेत्रों के लिए भी ब्याज दर 8.25% से ज्यादा नहीं होगी।