Monday , May 20 2024
Breaking News

Satna: जुलाई में होगा अन्न उत्सव, हर गरीब को दी जाएगी मुफ्त राशन सामग्री

 

सतना,भासकर हिंदी न्यूज़/ सहकारिता और लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंत्रालय में अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए जुलाई माह में पात्र परिवारों को अन्न उत्सव में आमंत्रित कर मुफ्त राशन देने की तैयारी सुनिश्चित की जाए।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान महामारी के चलते लाखों परिवारों को स्व-सत्यापित प्रमाण-पत्र के आधार पर मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

प्रत्येक पात्र परिवार को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये 25 श्रेणियों में मुफ्त राशन वितरित किया जाता है। कोरोना महामारी में 5 माह का निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। जुलाई माह में अन्न उत्सव आयोजित किया जाकर पात्र परिवारों को राशन किट वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में बड़ा अन्न महोत्सव आयोजित कर प्रदेश के लगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को मुफ्त राशन किट वितरित किये जाएंगे। उत्सव के दौरान प्रदेश की लगभग 25 हजार राशन दुकानों से पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाएगा।

तीन दिवसीय वर्चुअल रोजगार मेला 28 से 30 जून तक

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा तीन दिवसीय वर्चुअल रोजगार मेला 28, 29 एवं 30 जून को आयोजित किया जायेगा। जिसमें 18 से 35 वर्ष आयु तक के बेरोजगार युवक एवं युवतियां सम्मिलित हो सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में प्रतिभा सिंटेक्स लि. पीथमपुर (धागा फैक्ट्री) कंपनी द्वारा मशीन ऑपरेटर पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 10वीं उत्तीर्ण तथा 6525 से 9713 रूपये का वेतमान निर्धारित किया गया है। आवेदक कंपनी के प्र्रतिनिधि उमाशंकर सिंह मो.नं. 9617006454, आरिफ खान 9826061316 एवं महेश परमार 9926882450 पर कार्यालयीन समय में ऑडियो और वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल इंटरव्यू दे सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *