Joker virus has attacked these 8 app: digi desk/BHN/ साल 2019 में आया जोकर वायरस एक बार फिर एंड्राइड एप पर हमला कर रहा है। जोकर वायरस ने आठ नए एंड्रॉइड ऐप को नए सिरे से टारगेट किया है। यह वायरस एसएमएस, कॉन्टेक्ट लिस्ट, डिवाइस इन्फो और ओटीपी सहित यूजर्स का बहुत सारा डेटा चुरा लेता है। इससे पहले जुलाई 2020 में जोकर वायरस ने गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 40 से अधिक एंड्राइड ऐप्स को टारगेट किया था, इसके बाद गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म से इन सभी एप को हटा दिया था।
इन 8 एप पर हुआ हमला
जोकर वायरस से ऑक्जिलरी मैसेज, फास्ट मैजिक एसएमएस, फ्री कैमस्कैनर, सुपर मैसेज, एलीमेंट स्कैनर, गो मैसेज, ट्रैवल वॉलपेपर और सुपर एसएमएस को अपना शिकार बनाया है। इन सभी ऐप्स को गूगन ने प्ले स्टोर से हटा दिया है लेकिन यदि ये ऐप यूजर के डिवाइस पर रहते हैं, तो वायरस का असर रहेगा। इसलिए अगर आपके फोन में इनमें से कोई ऐप इंस्टॉल है, तो आपको उसे तुरंत हटा देना चाहिए। अन्यथा आपका पूरा डेटा चोरी करके हैकर्स आपका बैंक अखाउंट खाली कर सकते हैं।
जोकर वायरस ट्रोजन मेलवेयर के जरिए एप पर हमला करता है। ट्रोजन मुख्य रूप से एंड्राइड यूजर्स को टारगेट करता है। यह मैलवेयर ऐप्स के जरिए यूजर्स के साथ इंटरैक्ट करता है। गूगल ने पिछले साल जुलाई के महीने में 11 एप्स को हटा दिया था। क्योंकि उनमें जोकर वायरस का हमला हो चुका था। इसके बाद उसी साल अक्टूबर में गूगल को 34 एप हटाने पड़े थे। इनमें भी जोकर वायरस ने ही हमला किया था। साइबर सुरक्षा फिल्म Zcaler के अनुसार, मैलवेयर ऐप्स के 120,000 से अधिक डाउनलोड थे।
अब तक इन एप पर कर चुका है हमला
जोकर वायरस का शिकार होने वाले एप में ऑल गुड पीडीएफ स्कैनर, मिंट लीफ मैसेज-योर प्राइवेट मैसेज, यूनिक कीबोर्ड फैंसी फोंट और फ्री इमोटिकॉन्स, टैंग्राम ऐप लॉक, डायरेक्ट मैसेंजर, प्राइवेट एसएमएस, वन सेंटेंस ट्रांसलेटर मल्टीफंक्शनल ट्रांसलेटर और स्टाइल शामिल हैं। यदि आपके फोन में भी इसमें से कोई ऐप है, तो आपको इसे अपने फोन से हटा देना चाहिए।