Maha Vikas Aghadi:digi desk/BHN/ महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की साझा महा विकास अघाड़ी की सरकार चल रही है। हालिया बयान से लग रहा है कि इस गठबंधन में गांठ पड़ चुकी है। ताजा बवाल मचा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ताजा बचान से। उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र में आने समय में जो दल अकेले चुनाव लड़ेगा, जनता उसे चप्पल मारेगी। माना जा रहा है कि उद्धव ने यह बयान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए दिया, जिसके प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोल हाल के दिनों में कई बार कह चुके हैं कि महाराष्ट्र में कांग्रेस बीएमसी समेत सभी चुनाव अकेले लड़ेगी।
उद्धव के बयान पर बवाल मचा तो शिवसेना ने प्रतिक्रिया दी कि उद्धव के निशाने पर कांग्रेस नहीं, भाजपा थी। वहीं नाना पटोले का कहना है कि समय आने पर पता चल जाएगा कि जनता किस चप्पल मारेगी। कांग्रेस अपनी तैयारी में जुटी है। शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे का कहना है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी की सरकार चल रही है जो पांच साल पूरे करेगी।