लापता युवक का 9 दिनों बाद मिला शव,जिससे बाइक बनवाई उसी ने ली जान
गढ़िया टोला में दफना दिया था शव
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नागौद क्षेत्र से नौ दिन पूर्व लापता 19 वर्षीय युवक की तलाश नागौद पुलिस ने कर ली गई। कई लोगों से पूछताछ के बाद जब पुलिस ने उस मोटरसाइकिल मैकेनिक से कड़ी पूछताछ की जिसके यहां युवक बाइक बनवाने गया था तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। मैकेनिक और उसके साथी ने ही युवक की हत्या कर उसका शव सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गढ़िया टोला में दफना दिया था। पुलिस ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में युवक का शव गड्ढे से खुदवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इसके साथ ही मैकेनिक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना स्थल पर नागौद थाना प्रभारी आरपी सिंह समेत सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी भी मौजूद रहीं। बताया जा रहा है कि मैकेनिक ने अपने साथी के साथ मिलकर उधारी के पैसे वसूलने के लिए युवक के साथ विवाद किया जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को दफना दिया था।
रोहित 8 जून को बाइक बनवाने निकला था
उल्लेखनीय है नागौद थाना के कुलगढ़ी निवासी रोहित कुशवाहा पिता कमलेश कुशवाहा 19 वर्ष विगत 8 जून को घर से मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग कराने निकला था। घर से निकलने के दूसरे दिन रोहित की मोटरसाइकिल लावारिश हालत में सितपुरा के पास मिली थी। इसके बाद से ही मृतक युवक के परिजन पुलिस से मामले की जांच की गुहार लगा रहे थे। परिजनों ने इसके लिए पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की और संदेह के आधार पर आरोपी मोटर मैकेनिक पप्पू मिस्त्री और सद्दाम शेख से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने पूरी करतूत उगल दी।