Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Katni: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया साइकिल रैली का आयोजन

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में विगत दिवस साइकिल रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यह रैली जिला व सत्र न्यायालय कटनी से प्रारंभ कर न्याय निकुंज, करहिया, बड़ागांव, पिपरिया होते हुए ग्राम घुघरा तक आयोजित की गई। इस रैली के माध्यम से न्याय निकुंज से घुघरा तक सम्मिलित ग्रामवासियों को कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने, स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए सुझाव व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया। इस अवसर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें व टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

ग्राम पंचायत बड़ागांव में आयोजित शिविर में मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी ने नालसा व सालसा द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता, लोक अदालत, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान की। साथ ही ग्राम वासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ-साथ मास्क एवं सैनिटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए समझाइश दी गई।

पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए जिला न्यायालय परिसर व न्याय निकुंज के लिए लगभग 100 फलदार वृक्ष घुघरा नर्सरी से क्रय कर वृक्षारोपण किए गए। उक्त साइकिल रैली के माध्यम से आयोजित पर्यावरण संरक्षण व विधिक जागरूकता शिविर में प्रधान न्यायाधीश फेमिली कोर्ट आरपी सोनी विशेष न्यायाधीश, संजीव कुमार पांडेय, अनिल कुमार, अभिषेक सिंह, राजेश कुमार, सूर्यप्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार नोटिया ऐडीजे, इंदुकांत तिवारी सीजेएम, श्रीकृष्ण बुखारिया, मुदित लटोरिया न्यायिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित

आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित जनसुनवाई में 92 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *