Friday , July 5 2024
Breaking News

जिला चिकित्सालय मेटरनिटी वार्ड मे अब चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे डाक्टर, कलेक्टर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक मे हुआ महत्वपूर्ण निर्णय

कटनी

जिला चिकित्सालय में अब आकस्मिक चिकित्सा सेवा की तरह मेटरनिटी वार्ड में भी अब 24 घंटे चिकित्सकों की उपलब्धता रहेगी। यह व्यवस्था सोमवार 8 जुलाई से जिला चिकित्सालय मे प्रभावी हो जायेगी। यह निर्णय मंगलवार को कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता मे जिला चिकित्सालय में आयोजित जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक मे लिया गया।
बैठक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की प्रोफेसर डॉ प्रियदर्शनी तिवारी, सीएमएचओ डॉ आठ्या, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, रोगी कल्याण समिति के सदस्य अरविंद गुगालिया एवं पवन बजाज, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ डीजे मोहंती, डॉ हर्षिता गुप्ता, डॉ सीमा शिवहरे, डॉ सुनीता वर्मा और डॉ सुनीता सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
जिले मे मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मातृ सुरक्षा सेवाओं की सूक्ष्म समीक्षा की गई। इस दौरान जिला चिकित्सालय में दोपहर 2 बजे के बाद मेटरनिटी वार्ड में महिला चिकित्सक न होने के कारण प्रसूताओं को होने वाली असुविधा के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्णय लिया गया कि अब जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ और महिला चिकित्सकों के समूह से न्यूनतम एक एम.बी.बी.एस डॉक्टर हर समय महिला रोगियों की परिचर्या मे रहेगी। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर यह डयूटी रोस्टर सोमवार 8 जुलाई से प्रभावी हो जायेगा। इसके तहत सभी चिकित्सक अपनी डियूटी के दौरन ऑपरेशन, ओपीडी व आकस्मिक सेवाओं का संचालन करेंगे।
नौ डॉक्टरों के पूल से लगेगी डियूटी
बैठक मे सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि चौबीसों घंटे मेटरनिटी वार्ड मंे महिला डॉक्टर की मौजूदगी के लिए नौ डाक्टरों का समूह बनाया गया है। जिसमे डॉ हर्षिता गुप्ता, डॉ सीमा शिवहरे, डॉ सुनीता वर्मा, डॉ सुनीता सिंह, डॉ आरती सौंधिया, डॉ श्रद्धा द्विवेदी, डॉ दिव्या भार्गव, डॉ नेहा कदम, डॉ उमा भावना सहित इन नौ डॉक्टरों मे से सुबह चार स्पेशलिस्ट चिकित्सक और दोपहर में एक एम.बी.बी.एस डॉक्टर मेटरनिटी वार्ड मे मौजूद रहेगा। इन डॉक्टरों में से पालीवार प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक और रात्रिकालीन डयूटी के तहत रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला चिकित्सालय के रेफरल प्रकरण, मातृ मृत्यु दर तथा एनीमिया प्रबंधन के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हे प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध करानें की हिदायत दी। रोगी कल्याण समिति द्वारा मरीजों के पंजीयन हेतु एक डाटा एंट्री आपरेटर रखे जाने का अनुमोदन दिया गया।
निजी रेडियोलाजिस्टों की सराहना
रेडियोलाजिस्ट की कमी से जूझ रहे जिला चिकित्सालय मे जरूरतमंद मरीजों की वर्तमान मे सीएमएचओ डॉ आठ्या और शहर के तीन निजी रेडियोलाजिस्ट डॉ अनिल वाटवे, डॉ अखिलेश गुप्ता एवं डॉ पारूल गुप्ता द्वारा किये जाने के कार्य की बैठक में मुक्त कंठ से सराहना की गई।
जिला रोगी कल्याण समिति में सर्वसम्मति से गहन चिकित्सा ईकाई, लांड्री, दंत विभाग, एक्स-रे विभाग, उपकरण व शौचालयों के उन्नयन कार्यो की स्वीकृति भी दी गई।

About rishi pandit

Check Also

मोहन सरकार ने माफियाओं के कब्जे से खाली कराई 5 करोड़ की जमीन

उज्जैन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के शहर उज्जैन में जिला प्रशासन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *