WhatsApp Schedule messages: digi desk/BHN/ चैटिंग के लिए बनाया गया इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp आजकल हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। ऑफिस के जरूरी काम से लेकर घर की बातें या फिर रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजने के लिए भी हम WhatsApp की इस्तेमाल करते हैं। ये ऐप चैटिंग से कहीं आगे निकल गया है। लेकिन अभी भी लोग व्हाट्सऐप पर मौजूद कई खास फीचर्स से आनजान हैं। यहां हम आपको WhatsApp से जुड़ी एक ट्रिक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिसके जरिए आप आसानी से मेसेज शेड्यूल कर सकेंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों को बर्थेडे विश करने में यह फीचर काफी उपयोगी है।
दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हम रात 12 बजे तक का इंतजार करते हैं। कई बार कोई बड़ा काम न होते हुए भी हमें जागना पड़ता है। किसी को गुड मॉर्निंग कहने के लिए भी हमें सुबह उठना पड़ता है। लेकिन इस ट्रिक के जरिए आप आसानी से व्हाट्सएप पर अपना मैसेज शेड्यूल कर सकेंगे।
Android पर कैसे शेड्यूल करें मैसेज
अपने एंड्राइड फोन पर WhatsApp मैसेज शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SKEDit नाम का ऐप डाउनलोड करें। इस एप में साइनअप करने के बाद व्हाट्सएप का ऑप्शन चुनें। अब यह एफ आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। आपको सभी परमिशन देनी जरूरी हैं। इसके बाद सेटिंग में Accessibility की परमिशन देकर Use Service का ऑप्शन चुनें। अब आप व्हाट्सएप पर जिसे मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं उसका नाम सर्च करें और मैसेज टाइप करके मनचाहे समय पर शेड्यूल कर दें। इतना करने के बाद आप बेफिकर होकर सो सकते हैं। आपका मैसेज शेड्यूलड टाइम पर चला जाएगा।