Thursday , November 28 2024
Breaking News

Sagar: नदी में अचानक आई बाढ़, नहाने गए तीन बच्चे फंसे

Three children stuck between river: digi desk/सागर/  गढाकोटा के पास सुनार नदी में गुरुवार सुबह के समय अचानक बाढ़ आने की वजह से तीन बच्चे बीच में एक चट्टान पर ही फंस गए। बच्चों के बाढ़ में फंसे होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। नदी में तेज बहाव होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। खबर लगते ही गढ़ाकोटा पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक नदी में अचानक बाढ़ आई है। गढ़ाकोटा से करीब तीन किमी दूर रनगुंवा गांव में कृषि उपज मंडी के पीछे यह तीनों बच्चे नदी में नहाने के लिए आए थे।

रनगुंवा गांव निवासी यह बच्चे जब नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक बाढ़ आ गई। इस दौरान ये जरुवा बब्बा के पास एक चट्टान पर फंस गए। बच्चों को निकालने का प्रयास जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोन बांध से पानी छोड़े जाने पर सुनार नदी में बहाव तेज होता है, लेकिन जिस तरह से मटमैला पानी नदी में आया है, उससे बीते रात तेज बारिश से आई बाढ़ माना जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: घर के अंदर घुस गया तेज रफ्तार ट्रक, 3 कमरे गिरे, परिवार के लोग बाल-बाल बचे

दमोह। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के हटा नाका पर मंगलवार रात एक बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *