Monday , May 6 2024
Breaking News

सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सभी दुकान, प्रतिष्ठान खुल सकेंगे

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में सप्ताह में 6 दिवस सभी तरह के बाजार, दुकानें, प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुल सकेंगे, अब 50 प्रतिशत दुकानों के खुलने का नियम शिथिल कर दिया गया है। प्रत्येक रविवार को पूर्ण समय तथा प्रत्येक दिवस रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू अभी निरंतर जारी रहेगा।

जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श और प्रभारी मंत्री की सहमति के पश्चात कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने आदेश जारी कर दिये हैं। जिले में खुदरा सब्जी मंडी आगामी आदेश तक बंद रहेगी, ठेला एवं एकल दुकानों द्वारा वर्तमान व्यवस्था के अनुसार सब्जी की बिक्री की जा सकेगी। रेस्टोरेन्ट, भोजनालय, होटल अपनी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खुल सकेंगे, लेकिन रात्रि 9 बजे के बाद नये ग्राहकों को प्रवेश नहीं देंगे और 10 बजे तक पूर्णतः बंद कर दिये जायेंगे।

9 जून की दोपहर 2 बजे से 11 जून की सुबह 6 बजे तक चित्रकूट में टोटल कोरोना कर्फ्यू

सतना जिले के चित्रकूट में वट सावित्री अमावस्या में अत्यधिक जनसमूह एकत्रित होने की संभावना के तहत कोविड के सुपर स्प्रेड की आशंका को देखते हुये 9 जून बुधवार की दोपहर 2 बजे से 11 जून शुक्रवार की सुबह 6 बजे तक टोटल कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा जारी आदेशानुसार इस समयावधि में चित्रकूट में लोक परिवहन, बस एवं चित्रकूट के स्थानीय वाहन के अलावा निजी वाहनों को भी चित्रकूट में प्रवेश की अनुमति नही होगी। उत्तर प्रदेश की ओर आवागमन करने वाले वाहन चित्रकूट बायपास का प्रयोग करेंगे।

कोलगवां, यूसीएल फीडर क्षेत्र में 10 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

कार्यपालन अभियंता शहर संभाग ने बताया कि सतना शहर के उपकेन्द्र से निकलने वाले 33/11 के.व्ही. फीडरों का मेंटीनेंस का कार्य 13 जून तक कराया जाना है। उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि शहर संभाग सतना अंतर्गत 10 जून को कोलगवां और यूसीएल फीडर अंतर्गत यूसीएल फैक्ट्री, 11 जून को बमुरहा और रेल्वे फाटक फीडर अंतर्गत शुक्ला टोला, बरदाडीह गढ़ी, रेल्वे फाटक में फीडरो के रख-रखाव हेतु विद्युत प्रवाह प्रातः 8 बजे से दापेहर 12 बजे तक अवरूद्ध रहेगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *