Thursday , January 16 2025
Breaking News

Internet Outage: दुनिया के कई हिस्सों में इंटरनेट ठप, Amazon, CNN, BBC समेत कई बड़ी वेबसाइट्स डाउन

Internet Outage: digi desk/BHN/ दुनिया के कई हिस्सों में इंटरनेट ठप (Internet Outage) हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT), सीएनएन (CNN) समेत बड़ी इंटरनेशनल न्यूज पोर्टल इस कारण डाउन हो गए हैं। शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि प्राइवेट सीडीएन (CDN) में समस्या आने के कारण इंटरनेट में टेक्निकल समस्या आई है। रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट रेडिट (Reddit), स्पॉटिफाई, पेपल, शॉपिफाई आदि में भी दिक्कत आ रही हैं। वहीं गार्डियन, बीबीसी और फाइनेंशियल टाइम्स को परेशानी उठानी पड़ रही रही है।

ब्रिटिश सरकार की वेबसाइट में दिक्कत

बता दें कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क्स इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर का अहम हिस्सा होता है। कंपनियां सर्वर के ग्लोबल नेटवर्क्स के जरिए अपनी वेब सेवाओं को मजबूत बनाती है। वहीं फास्टली ने भी इस आउटेज की जानकारी दी है। बीबीसी के अनुसार अमेजन और ट्विच वेबसाइट भी काम नहीं कर रही हैं। ब्रिटिश सरकार की वेबसाइट में दिक्कत है। जिन वेबसाइटों में परेशानी है उनमें Error 503 Service Unavailable का मैसेज दिखाई दे रहा है।

परेशानी को दूर करने का प्रयास

फास्टली (Fastly) मे कहा कि ग्लोबल कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क (Content Delivery Network) में आई समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है। यह परेशानी क्यों आई, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। फास्टली मे बताया, कुछ वेबसाइट शुरू हो गई है। क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर खामी को ठीक करने में जुटे हैं।

इंटरनेट ठप होने पर ट्विटर पर #InternetShutdown ट्रेंड करने लगा है।

 

About rishi pandit

Check Also

लंदन में कमर से ऊपर पूरे कपड़े, पैरों में जूते-मोजे, लेकिन कमर से नीचे मात्र एक इनरवियर

लंदन कमर से ऊपर पूरे कपड़े, पैरों में जूते-मोजे, लेकिन कमर से नीचे मात्र एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *