Massive fire broke in a building near veshnodevi temple: digi desk/BHN/ मंगलवार को कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के पास की एक बिल्डिंग में भयानक आग लग गई। सूचना मिलते ही श्राइन बोर्ड के सदस्य, पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे और ताजा मिली जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ये आग कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक लगी और फिर आसपास फैल गई। यह आग जहां लगी है, उस स्थान से माता के प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है।
जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट के पास कैश काउंटिंग रूम में आग लगी, और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि भैरो घाटी तक दिखाई दे रही थीं। आनन-फानन में कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया और श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बाद में फायर विंग के जवानों ने मौके पर पहुंच पर आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वहीं नुकसान के बारे में अभी तक श्राइन बोर्ड की ओर से कोई बयान नहीं आया है।