Sunday , May 19 2024
Breaking News

वेक्टर जनित रोंगो के नियंत्रण के लिये टास्कफोर्स गठित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स एवं मलेरिया इलिमिनेशन कमेटी का गठन किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी फॉर वेक्टर बॉर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम अंतर्गत जिला कलेक्टर इस समिति के अध्यक्ष एवं जिला मलेरिया अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अधिकारी अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, उप संचालक कृषि विभाग, जिला उद्योग अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला अधिकारी पशु चिकित्सा विभाग, जिला अध्यक्ष इंडियन मेडीकल एसोसिएशन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य सहयोजित सदस्य को गठित कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स एवं मलेरिया इलिमिनेशन कमेटी का प्रमुख उददे्श्य जिले को पूर्णतः मलेरिया मुक्त कराने, जिले को वर्ष 2022 तक मलेरिया मुक्त कराने में तकनीकी सहयोग, वर्ष 2024 तक एपीआई 01 से कम करना, मलेरिया प्रकरणो में कमी लाने के लिये विशेष कार्य योजना एवं तकनीकी सहयोग, वर्ष 2007 तक प्रदेश में स्थानीय ट्रांसमिशन को अवरूद्ध करने के लिये तकनीकी सहयोग, वर्ष 2030 तक मलेरिया मुक्त क्षेत्रों में पुनः संक्रमण न होने के लिये विशेष कार्य योजना एवं तकनीकी सहयोग प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना

प्रभारी उप संचालक उद्यान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम-एफएमई) के तहत पूर्व से स्थापित कृषि आधारित उद्योग जैसे राइस मिल, आटा मिल, दाल मिल, मसाला निर्माण इकाई, दूध प्र-संस्करण, अचार, मुरब्बा, पापड़, नमकीन निर्माण इकाई इत्यादि के उन्नयन के लिये http://pmfme.mofmi.gov.in पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजना में इकाई के उन्नयन (अपग्रेडेशन) के लिये लागत का 35 प्रतिशत अनुदान प्राप्त किया जा सकता है। उप संचालक उद्यान ने बताया कि इकाई के उन्नयन के लिये पूर्ण आवेदन, डीपीआर बैंक ऋण इत्यादि कार्य जिला रिसोर्स पर्सन प्रफुल्ल गौतम मो.नं. 7869890774 द्वारा कराया जायेगा। योजना की अधिक जानकारी के लिये रिसोर्स पर्सन या कार्यालय उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

आदिवासी खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते की दरों में संशोधन

जनजातीय कार्य विभाग ने वर्ष 2021-22 में विभागीय गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिये दैनिक भत्ते-भोजन की दरों में संशोधन किया है। जिला एवं संभागीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों को 115 रूपये दैनिक भत्ता, विभागीय राज्य एवं शालेय शिक्षा स्तर प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों को 130 रूपये और प्री-नेशनल कोचिंग केम्प में सहभागिता करने वाले खिलाड़ी को 200 रूपये दैनिक भत्ते की दर मंजूर की है। इस संबंध में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *