जिला स्तरीय अनुप्रवर्तन समिति की बैठक
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ केंद्र सरकार की 10 हजार फॉर्मस प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन बनाने और उनके संवर्धन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सतना जिले में मझगवां विकासखंड में 19 और अमरपाटन विकासखंड के 38 ग्रामों को क्रियान्वयन के लिए चिन्हित किया गया है। इस आशय की जानकारी सोमवार को कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में संपन्न योजना की जिला स्तरीय अनुप्रवर्तन समिति की बैठक में दी गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत हरेंद्र नारायण, डीडीएम नाबार्ड इलिसियस कुजूर, एलडीएम पीसी वर्मा, उपायुक्त सहकारिता के. पटनाकर, डीपीएम म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला, सचिव अनुपमा एजुकेशन शैला तिवारी, प्रमोद तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं एफपीओ चयनित कृषक भी उपस्थित थे।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का संचालन राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वाधान में सीबीबीओ के रूप में जिले की चयनित संस्था अनुपमा एजुकेशन सोसायटी द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है। अनुप्रवर्तन समिति की बैठक में योजना के सुचारू संचालन के लिए बनाई गई कार्य योजना, रणनीति और वर्तमान परिदृश्य के संबंध में प्रेजेन्टेशन पर चर्चा की गई। इसके अलावा किसानों की लागत कम करते हुए आय वृद्धि पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर बताया गया कि चिन्हित विकासखंडों में मझगवां विकासखंड के 19 ग्रामों को रेड ग्राम (तुअर) एवं अमरपाटन विकासखंड के 38 ग्रामों को प्याज उत्पादन के कृषकों का एफपीओ क्लस्टर चयन किया गया है। किसानों के इन संगठन (एफपीओ) का कंपनी एक्ट के तहत विधिवत पंजीयन कराया जाएगा। एक्शन प्लान के तहत 5 वर्षों में 500 किसानों का एफपीओ गठन किया जाएगा। जून से अगस्त 2021 त्रैमास में 100 किसानों का चयन कर अगस्त माह तक एफपीओ पंजीयन कराने का लक्ष्य है तथा सितंबर 2021 तक डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। समिति की बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ आरके द्विवेदी, सहायक संचालक आत्मा अनिल कुमार मिश्रा, उप संचालक उद्यानिकी अनिल सिंह, महाप्रबंधक केंद्रीय बैंक राजेश रैकवार, सहायक संचालक मत्स्य एके श्रीवास्तव, संचालक परियोजना उमाशंकर शर्मा, नागेन्द्र त्रिपाठी एवं एफपीओ कृषक डॉ पंकज सिंह, सियाशरण पटेल, राजकुमार गुप्ता, रामकुमार जायसवाल, रामविश्वास लोनी उपस्थित रहे।