Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Crime: फर्जी एडीजी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, आइडी बना मांगता था रुपये

Cyber Crime: digi desk/BHN/ इंदौर/ एडीजी वरूण कपूर की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर रुपये मांगने वाले आरोपित को क्राइम ब्रांच ने बिहार से पकड़ लिया है। आरोपित से मोबाइल और सिमें बरामद हुई है। पुलिस उससे अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है। एडीजी कपूर स्वयं साइबर एक्सपर्ट है और वर्तमान में आरएपीटीसी में पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने 16 मई को एडीजी वरूण कपूर के नाम से फर्जी आइडी बनाई गई थी। आरोपित ने प्रोफाइल पर एडीजी का फोटो लगाया और उनके फेसबुक फ्रेंड्स, पुलिस अफसरों को रिक्वेस्ट भेज कर रुपये मांगे। आरोपित ने कहा उसे तत्काल रुपयों की आवश्यकता है। आरोपित ने बाकायदा गुगल पे के लिए मोबाइल नंबर भी दिए। शक होने पर लोगों ने एडीजी को कॉल कर पूछा तो उन्होंने स्पष्ट इन्कार कर दिया। तत्काल फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कर अलर्ट किया औऱ आरोपित की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है क्राइम ब्रांच ने फेसबुक मुख्यालय से जानकारी मांगी और गुरुवार को आरोपित अखिलेश निवासी कतरी सराय नालंदा बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

देश के कई आइपीएस अफसरों सहित 100 से ज्यादा मामलों की जांच

फर्जी फेसबुक आइडी बना कर रुपये मांगने वाले गिरोह को एक साल से ज्यादा वक्त हो गया है। इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेशचंद जैन की तो दो बार फर्जी आइडी बन चुकी है। उनके पूर्व उज्जैन के तत्कालीन एसपी मनोजसिंह के नाम से रुपये मांगे गए थे। ग्वालटोली थाना टीआइ संजय शुक्ला, राजेंद्रनगर थाना टीआइ अमृता सोलंकी सहित कई पुलिस अधिकारियों के नाम से भी रुपये मांगे गए थे। क्राइम ब्रांच और साइबर सेल से पास 100 से ज्यादा शिकायतें लंबित है।

About rishi pandit

Check Also

आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित

आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित जनसुनवाई में 92 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *