Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Corona Update 5 June: बीते 24 घंटे में 3380 की मौत, 6 अप्रैल के बाद आज सबसे कम कोरोना केस

Coronavirus Cases in India: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब पूरी तरह से थमती हुई नजर आ रही है। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो कोरोना संक्रमित मरीजों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 6 अप्रैल के बाद बीते 24 घंटे में सबसे कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इधर कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो भारत फिलहाल दुनिया में दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1 लाख 20 हजार 529 नए कोरोना केस संक्रमित केस मिले हैं वहीं 3380 संक्रमितों की जान चली गई है। इस दौरान 197894 लोग कोरोना बीमारी से ठीक भी हुए हैं। बीते 24 घंटे में 80745 एक्टिव केस कम हो गए। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो इतने कम कोरोना केस 6 अप्रैल (1.15 लाख) को दर्ज किए गए थे।

  • – कुल कोरोना संक्रमण केस – 2 करोड़ 86 लाख 94 हजार 879
  • – कुल डिस्चार्ज- 2 करोड़ 67 लाख 95 हजार 549
  • – कुल एक्टिव केस – 15 लाख 55 हजार 248
  • – कुल मौत- 3 लाख 44 हजार 22

22 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन अभियान में भी तेजी लाई जा रही है। 4 जून तक देशभर में 22 करोड़ 78 लाख 60 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 36 लाख 50 हजार कोरोना टीके लगाए गए हैं। वहीं अब तक कुल 36 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है।

मृत्यु दर 1.19 और रिकवरी रेट 93 फीसदी

देश में कोरोना महामारी से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत हो चुकी है, वहीं रिकवरी रेट 93 फीसदी से ज्यादा हो गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों के सक्रिय केस घटकर 6 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में भारत अभी दुनिया से दूसरे स्थान पर है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत अभी दूसरे स्थान पर बना हुआ है। दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

 

About rishi pandit

Check Also

पंजाब में घुस आए आतंकी, दो जिलों में अलर्ट; बंदूक दिखाकर बनवाया खाना

 पठानकोट पंजाब के सीमांत जिलों गुरदासपुर और पठानकोट में हाई अलर्ट जारी किया गया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *